सारस न्यूज, वेब डेस्क।
सिलीगुड़ी: अचानक चलती हुई कार में आग लगने से कुछ ही मिनटों में जलकर राख हो गई। बीच रास्ते में चलती कार में आगजनी की घटना से सनसनी फैल गई। कुछ समय के लिए आवाजाही भी बंद हो गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिलीगुड़ी से बागडोगरा की तरफ एक कार जा रही थी। इसी बीच माटीगाड़ा अंतर्गत सिटी सेंटर के पास कार के अंदर से काला धुआं निकलने लगा। जिसे देख मौके पर मौजूद बागडोगरा ट्रैफिक गार्ड के पुलिस कर्मी तुरंत कार को सड़क किनारे खड़ी करवाया और कार में बैठे दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। कार से दोनों लोगों के उतरते ही कार धूं – धूं कर जलने लगी। इधर, घटना की सूचना मिलते ही दमकल की एक इंजन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

दूसरी तरफ बीच सड़क पर कार में आग लगने से आवाजाही को कुछ समय के लिए रोक दिया गया। जिस कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। बाद में माटीगाड़ा थाना की पुलिस जली हुई कार को जब्त कर थाने ले गई। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
