सारस न्यूज, किशनगंज।
सोमवार को जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने कोचाधामन प्रखंड के तेघरिया पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय, हाटगाछी का औचक निरीक्षण किया। मौके पर विद्यालय में पठन पाठन बंद रहने की स्थिति में पाया गया। जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने शिक्षको की उपस्थिति के बारे में पूछताछ की। जहां एक शिक्षक उपस्थित रहे और प्रधानाध्यापक विद्यालय से गायब पाए गए।

इसी प्रकार उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गेरामनी का औचक निरीक्षण में मात्र 2 शिक्षक उपस्थित पाए गए। डीएम ने फटकार लगाते हुए शिक्षको के कार्य नहीं संपादित करने पर वेतन जारी रखने पर निराशा प्रकट किया। प्रायः कई शिक्षको के मैट्रिक परीक्षा में ड्यूटी की जानकारी प्राप्त हुई है।निरीक्षण के दौरान डीएम ने विद्यालय में शिक्षण कार्य, आधारभूत संरचना और अन्य मूलभूत सुविधा की उपलब्धता को लेकर गंभीर दिखे। शिक्षको को लापरवाही के लिए चेतावनी दी गई है।
ज्ञातव्य हो कि जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री जिला में शिक्षा विभाग के कार्यों में प्रगति लाने हेतु लगातार विद्यालय भ्रमण कर गुणवत्ता सुनिश्चित करवाने हेतु दृढ़ संकल्पित है। सभी प्रखंड में मॉडल विद्यालय की स्थापना, नियमित वर्ग संचालन की लगातार समीक्षा किया जाता है।
कोचाधामन प्रखंड भ्रमण के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गौरमनी में भी डीएम औचक रूप से निरीक्षण करने पहुंचे। लगभग 11:50 पूर्वाह्न पर कई शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। डीएम ने गहरी नाराजगी प्रकट कर प्रधानाध्यापक को शिक्षण कार्य समेत नियमित रूप से विद्यालय परिसर की साफ सफाई, बेंच डेस्क उपलब्धता, नियमित वर्ग संचालन जारी रखने तथा बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चितता का अनुश्रवण हेतु निर्देश दिया।