गलगलिया से नेपाल में ब्राउन शुगर की तस्करी करने का फिर एक नया तरीका सोमवार को पुलिस के सामने आया है। गलगलिया-भद्रपुर के मेची पुल पर तैनात नेपाल पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल के इंडिकेटर के भीतर छुपाकर ले जा रहे 4.22 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ नेपाल के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवकों में बिरतामोड़ नगर पालिका वार्ड नं 05 निवासी 29 वर्षीय सूरज कुंवर और 34 वर्षीय सुरेश श्रेष्ठ शामिल हैं। जानकारी मिली कि शाम करीब 5:30 बजे मेची पुल पर तैनात पुलिस टीम ने भारत के गलगलिया की ओर से नेपाल की ओर जा रही नेपाल नंबर की मोटरसाइकिल को शक के आधार पर रोका गया। चेकिंग के क्रम में मोटरसाइकिल की बायीं ओर के इंडिकेटर के भीतर 4.22 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। झापा के डीएसपी खगेंद्र रिजाल ने बताया कि मोटरसाइकिल समेत दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच जिला पुलिस झापा द्वारा की जा रही है।
विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया, किशनगंज।
गलगलिया से नेपाल में ब्राउन शुगर की तस्करी करने का फिर एक नया तरीका सोमवार को पुलिस के सामने आया है। गलगलिया-भद्रपुर के मेची पुल पर तैनात नेपाल पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल के इंडिकेटर के भीतर छुपाकर ले जा रहे 4.22 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ नेपाल के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवकों में बिरतामोड़ नगर पालिका वार्ड नं 05 निवासी 29 वर्षीय सूरज कुंवर और 34 वर्षीय सुरेश श्रेष्ठ शामिल हैं। जानकारी मिली कि शाम करीब 5:30 बजे मेची पुल पर तैनात पुलिस टीम ने भारत के गलगलिया की ओर से नेपाल की ओर जा रही नेपाल नंबर की मोटरसाइकिल को शक के आधार पर रोका गया। चेकिंग के क्रम में मोटरसाइकिल की बायीं ओर के इंडिकेटर के भीतर 4.22 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। झापा के डीएसपी खगेंद्र रिजाल ने बताया कि मोटरसाइकिल समेत दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच जिला पुलिस झापा द्वारा की जा रही है।
Leave a Reply