Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएम और एसपी ने पत्रकार बीमा योजना के तहत पत्रकारों को प्रदान किया बीमा कार्ड, 5 लाख का बीमा और 5 लाख तक मिलेगी मेडिक्लेम की सुविधा।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शनिवार को किशनगंज जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं एसपी डॉ इनाम उल हक़ मेंगनु के द्वारा जिला के बीमित पत्रकार को बीमा कार्ड जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रदान किया गया। मौके पर जिला जन संपर्क पदाधिकारी रंजीत कुमार उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि बिहार राज्य पत्रकार बीमा योजना नियमावली 2014 अंतर्गत पूर्व में जिलांतर्गत कार्यरत पत्रकारों से बीमा योजना हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे। तत्समय पांच पत्रकार ने निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन समर्पित किया था। जिला जनसंपर्क कार्यालय के द्वारा पत्रकार बीमा हेतु दो नए और तीन नवीकरण आवेदन प्राप्त होने पर सूचना एवं जन संपर्क विभाग, बिहार को भेजा गया था।

बता दें कि डीएम और एसपी के द्वारा उपस्थित दो पत्रकार समेत सभी पत्रकार 1.सुखसागर नाथ सिन्हा, 2.अक्सीम रेजा, 3.मो नौशाद आलम जलाली के रिनिवल कार्ड और 4.जमील अहमद, 5.अजहर रहमानी का नया बीमा कार्ड प्रदान किया गया।
बीमा कार्ड प्रदान करते समय डीएम श्रीकांत शास्त्री ने सभी पत्रकारों से बिहार राज्य पत्रकार बीमा योजना नियमावली 2014 अंतर्गत बीमा करवाने का आग्रह किया।
एसपी डॉ इनाम उल हक़ ने अपील करते हुए कहा कि पत्रकार बीमा योजना के तहत पत्रकार और उनके परिवार को स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं से मुक्ति हेतु बीमा का लाभ अवश्य उठाना चाहिए।
मौके पर डीएम ने बताया कि इस योजना के तहत बीमित पत्रकार को व्यक्तिगत दुर्घटना पर 5 लाख का बीमा की सुविधा है। साथ ही, बीमा कार्ड होल्डर पत्रकार और उसके पति या पत्नी व दो बच्चा को एक वर्ष की अवधि में 5 लाख तक के मेडिक्लेम/चिकित्सा खर्च की सुविधा सूचीबद्ध स्वास्थ्य संस्थानों में प्रदान की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *