Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

समस्तीपुर में शराब पार्टी करने में मुखिया समेत 4 गिरफ्तार जेल

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

बिहार के समस्तीपुर पंचायत चुनाव जीतने के लिए मुफस्सिल थाना के कर्पूरीग्राम के निवर्तमान मुखिया संजीत पासवान को शराब पार्टी करना महंगा पर गया। आगामी चुनाव में दोबारा चुनाव जीतने के लिए मुखिया जी शराब और पैसे के बल पर मतदाताओं को प्रभावित कर रहे थे जिसका वीडियो वायरल हो गया। इसकी भनक पुलिस को लगी और मुखिया समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। मुफस्सिल थाना परिसर में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शहबान हबीब फ़ाखरी के द्वारा बताया गया कि मुफ्फसिल थानाध्यक्ष समस्तीपुर सह पुलिस निरीक्षक अंचल के व्हाट्सएप्प के माध्यम से दो वायरल विडियो और कुछ फोटोग्राफ्स मिले थे, जिसका जांच करने पर पुलिस ने पाया कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शंभूपट्टी वार्ड नम्बर-10 निवासी स्व0 गिरीश प्रसाद सिंह के पुत्र व वांछित अपराधकर्मी चंदन कुमार सिंह के घर के अंदर ग्राम पंचायतराज कर्पूरीग्राम के वर्तमान मुखिया संजीत पासवान के नेतृत्व में शराब पार्टी का आयोजन हो रहा है। वायरल विडियो में मुखिया संजीत पासवान का चेहरा पूर्णतया स्पष्ट दिखाई दे रहा था। सह-थानाध्यक्ष मुफ्फसिल के द्वारा उक्त आशय की सूचना पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर एवं अन्य वरीय पदाधिकारी को दी गयी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के सदस्यों के द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए कर्पूरीग्राम में छापामारी कर सोनू कुमार सिंह के दुकान के सामने मुखिया संजीत पासवान को सोनू कुमार सिंह के साथ पकड़ा गया। थाना कांड संख्या-382/2021 धारा-130/141 बिहार पंचायती राज्य अधिनियम-2006 एवं 37(ए)(बी) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अन्तर्गत मुखिया प्रत्याशी संजीत पासवान एवं अन्य 06 लोगों के विरूद्ध दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *