सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
भारतीय रेलवे इन दिनों विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट खोलने पर जोर दे रहा है। एनजेपी रेलवे स्टेशन के बाद अब सिलीगुड़ी जंक्शन रेलवे स्टेशन में कोच रेस्टोरेंट खोला गया है।
इस रेस्टोरेंट में आप जाते है तो आपको ऐसा लगेगा कि किसी प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन में आप लजीज और स्वादिष्ट और हाइजैनिक भोजन का आनंद ले रहे हैं। इसके साथ ही रेस्टोरेंट की आंतरिक सजावट से आपको लगेगा कि आप एक शाही होटल में भोजन करने गए है। सोमवार को इस कोच वाले रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया है। इस कोच रेस्टोरेंट पर करीब 34- 35 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। इससे पहले एनजेपी रेलवे स्टेशन के बाहर इसी तरह के कोच रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया था। यह दूसरा कोच रेस्टोरेंट है।