सारस न्यूज, किशनगंज।
बुधवार को किशनगंज जिला क्रिकेट संघ (केडीसीए) के तत्वाधान में नगर स्थित ठाकुरगंज क्लब मैदान में चल रहे बी डिवीजन लीग सत्र 2022-23 का पंद्रहवां मैच किंग इलेवन पौआखाली बनाम योद्धा एकादश किशनगंज के बीच मुकाबला हुआ जिसमें योद्धा एकादश किशनगंज ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर दो अंक प्राप्त किए। सर्वप्रथम किंग इलेवन पौआखाली के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया और 18.2 ओवर में मात्र 100 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। किंग इलेवन पौआखाली की ओर से मुकेश महतो ने सर्वाधिक 16 रन एवं नफीस आलम ने 14 रनों की पारी खेली। वहीं योद्धा एकादश किशनगंज की ओर से कप्तान बबलू पासवान ने 4, हैदर अली व विष्णु पासवान ने 2-2 एवं सुनील पासवान व टिंकू शर्मा ने 1-1 विकेट झटके।
वहीं 101 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी योद्धा एकादश किशनगंज ने 14 ओवर में मात्र 4 विकेट खोकर 102 रन बना डाले और मुकाबले को 6 विकेट से जीत दर्ज कर दो अंक अर्जित की। योद्धा एकादश किशनगंज की ओर से हैदर अली 20 रन एवं विष्णु पासवान ने 16 रनों की पारी खेली। किंग इलेवन पौआखाली की ओर से दिनेश पंडित, मो एकराम एवं मुकेश महतो ने एक-एक विकेट झटके।
वहीं योद्धा एकादश किशनगंज के गेंदबाज बबलू पासवान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। जिसने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड सारस न्यूज के डायरेक्टर स्वाती राय के सौजन्य से ठाकुरगंज क्लब के संयुक्त सचिव अयन चौधरी के हाथों ट्रॉफी प्रदान किया गया। मैच में अंपायर विक्रम यादव एवं विशाल राय तथा कमेंटेटर की भूमिका आशीष आचार्य व रितेश कुमार तथा स्कोरर के रुप में अयन चौधरी ने अपनी भूमिका निभाई। वहीं केडीसीए बी डिविजन लीग सत्र के चौदहवें मैच को सफल आयोजन करने में ठाकुरगंज क्लब के सचिव बीरबल महतो, उपाध्यक्ष बाबुल दे, संयुक्त सचिव अयन चौधरी, बिट्टू सिंह, विशाल राय, विक्रम यादव, आशीष आचार्य, मुन्ना शर्मा, गोल मंडल, शुभम सिल आदि सहित ठाकुरगंज क्लब के अन्य सदस्यों ने अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।