Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार में 3 नई वंदे भारत ट्रेन शुरू होने की हैं संभावना, नई रेल लाइन, दानापुर समेत 87 स्टेशनों को विश्व स्तर का बनाया जाएगा।

सारस न्यूज, पटना।

इस बार बिहार में रेलवे से जुड़े विकास कार्यों के लिए 8505 करोड़ रुपये का फंड दिया गया है। यह राशि पिछले बजट में मिली रकम से 7 गुना अधिक है। उम्मीद है कि बिहार में रेलवे से जुड़ी अटकी हुई परियोजनाओं को अब जल्द पूरा कर लिया जाएगा। बड़ा बजट मिलने से अब  संभव है कि राज्य में ट्रेन, ब्रिज से लेकर स्टेशन तक पूरे रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर की सूरत बदल जाएगी। राज्य में अब वंदे भारत ट्रेन चलाने की भी योजना है। साथ ही 87 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास लेवल का बनाया जाएगा।

बिहार में रेलवे 1563 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के साथ ओरा-दनियावां और बरबीघा-शेखपुरा के बीच न्यू रेलवे लाइन प्रोजेक्ट का निर्माण कर रहा है। रेल मंत्रालय के अनुसार यह प्रोजेक्ट 67.46% तक पूरा हो चुका है। इस लाइन से पटना-किउल मेनलाइन पर लोड कम करने में सुविधा मिलेगी।

पूरे देश में अपनी रफ्तार और सुविधाओं से धूम मचा रही वंदे भारत ट्रेन अब बिहार में भी बहूत जल्द दस्तक देने वाली है। केंद्रीय बजट घोषणा के अनुसार बिहार की राजधानी पटना और झारखंड की राजधानी रांची को वंदे भारत एक्सप्रेस से जोड़ा जाएगा। अगर ट्रेन शुरू हो जाती है तो दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय घटकर महज 4 घंटे रह जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *