• Wed. Dec 24th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में 8.37 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा साई सेंटर का अत्याधुनिक भवन

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज जिला मुख्यालय में संचालित साई सेंटर का आधुनिक भवन 8.37 करोड़ की लागत से तैयार होगा। निर्माण के लिए कला संस्कृति एवं युवा विभाग से हरी झंडी मिल गई है। इस नए भवन में 100 शैय्या वाले छात्रावास व प्रशिक्षकों का आवासीय परिसर सहित आधारभूत संरचना का निर्माण होगा। विभाग से निर्माण कार्य की हरी झंडी मिलने के बाद अब भवन निर्माण संबंधित आगे की कवायद की जाएगी। नया और अत्याधुनिक भवन बनने से क्षेत्र के विद्यार्थियों में खेल के प्रति रूचि बढ़ेगी और खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे।
डीएम डा. आदित्य प्रकाश ने बताया कि खगड़ा मौजा में 0.85 एकड़ जमीन का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केंद्र के भवन निर्माण के लिए वर्ष 2016 में प्रस्ताव विभाग को भेजा गया था। तीन मई 2017 में तकनीकी अनुमोदन के लिए प्रस्ताव विभाग को भेजा गया था। लेकिन निर्माण कार्य स्वीकृति की सूचना अप्राप्त थी। फिर इस मामले में स्वयं अभिरुचि लेकर चार मार्च 2021 को साई सेंटर के प्रभारी, जिला खेल अधिकारी और क्षेत्रीय निदेशक (भारतीय खेल प्राधिकरण कोलकाता) के साथ बैठक कर आ रही तकनीकी समस्या का निराकरण करवाया गया। इसके उपरांत संशोधित प्रस्ताव ज्ञापांक 44 के तहत 19 मार्च 2021 को निदेशक छात्र एवं युवा कल्याण और सचिव कला संस्कृति एवम युवा विभाग पटना को भेजा गया। लगातार अनुश्रवण करवाकर अंतत: स्वीकृत्यादेश निर्गत करवाने में सफलता हासिल हुई। विदित हो कि विभाग द्वारा एथलेटिक्स, ताईक्वांडो और वालीबाल खेल विधा के प्रशिक्षुओं हेतु 100 बेड छात्रावास की स्वीकृति दी गई है। यह प्रशिक्षण केंद्र खगड़ा मौजा में आफिसर्स कालोनी के समीप स्थित खाता संख्या 254, थाना 57 खेसरा 534 में निर्मित होगा। साथ ही एकलव्य राज्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के लिए भी विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *