देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
होली एवं शब- ए- बारात पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर बहादुरगंज थाना के प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जहाँ बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव ने कहा कि होली का पर्व शांति पूर्ण माहौल में कराने को ले थाना क्षेत्र में सुरक्षा की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था की गई है। समिति के सदस्यों द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं जबरदस्ती दुसरे समुदाय के लोगों रंग अबीर लगाने जैसे सवाल उठाने पर उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं थानाध्यक्ष ने समिति के सभी सदस्यों से होली पर्व पर शांति बनाए रखने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए रखने की अपील की। उन्होंने अश्लील गाने बजाने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में मौजूद साइबर यूनिटों को सभी सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखने के लिए कहा गया है। साथ ही लोगों के बीच होली में हुड़दंग नहीं करने और अश्लील गानों या किसी तरह की विवादास्पद सामग्री नहीं फैलाने को लेकर चेतावनी दी।

इस मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वशीकुर रहमान, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुलाजिम आलम, एसआई सरोज कुमार, अखिल पासवान, वार्ड पार्षद संजय भारती, सितुल सिन्हा ,बंटी सिन्हा, भाजपा नगर अध्यक्ष किशलय सिन्हा, पूर्व वार्ड पार्षद राजीव सिन्हा सहित अन्य समिति के सदस्य मौजूद थे।
वहीँ शांति समिति की बैठक के पश्चात थाना परिसर मे होली मिलन समारोह भी मनाया गया। जहाँ पुलिसकर्मियों सहित जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवी तबके के लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर आपसी भाईचारे को निभाते हुए होली एवं शब ए बारात के पर्व को मनाने की बात कही है।