सारस न्यूज, किशनगंज।
रविवार को किशनगंज जिला क्रिकेट संघ (केडीसीए) के तत्वाधान में नगर स्थित ठाकुरगंज क्लब मैदान में चल रहे बी डिवीजन लीग सत्र 2022-23 का 19वां मैच मझिया क्रिकेट क्लब बनाम फ्रेंड्स जूनियर दिघलबैंक के बीच मुकाबला हुआ जिसमें मझिया क्रिकेट क्लब 24 रनों से जीत हासिल कर दो अंक प्राप्त किया। सर्वप्रथम मझिया क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 144 रन बनाए। मझिया क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक मनीष राजदेव ने 27 गेंदों पर 40 रन एवं फिरोज आलम ने 26 रनों की पारी खेली।
वहीं फ्रेंड्स जूनियर दिघलबैंक की ओर से अभिमन्यु यादव ने 3 एवं अजीज रॉक ने 2 विकेट झटके।
वहीं 145 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी फ्रेंड्स जूनियर दिघलबैंक 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 120 रन ही जुटा पाई। फ्रेंड्स जूनियर दिघलबैंक की ओर से मो इकबाल ने सर्वाधिक 22 रन, एवं महबूब आलम ने 18 रनों की पारी खेली। मझिया क्रिकेट क्लब किशनगंज की ओर से अफसार आलम ने 4 एवं सरफराज आलम ने 2 विकेट झटके।
वहीं मझिया क्रिकेट क्लब किशनगंज के हरफनमौला खिलाड़ी अफसार आलम की 15 रनों की पारी खेलने एवं गेंदबाजी में 4 विकेट हासिल करने पर उन्हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया। मैच में अंपायर विशाल राय एवं वैभव चौधरी, कमेंटेटर की भूमिका में राजा दत्ता, अंकित सिंहा व आशीष आचार्य तथा स्कोरर के रुप में अयन चौधरी ने अपनी भूमिका निभाई। वहीं केडीसीए बी डिविजन लीग सत्र के 19वें मैच को सफल आयोजन करने में ठाकुरगंज क्लब के सचिव बीरबल महतो, उपाध्यक्ष बाबुल दे, संयुक्त सचिव अयन चौधरी, बिट्टू सिंह, विशाल राय, वैभव चौधरी, विक्रम यादव, आशीष आचार्य, मुन्ना शर्मा, गोल मंडल, शुभम सिल आदि सहित ठाकुरगंज क्लब के अन्य सदस्यों ने अपनी अहम भूमिका निभाई।