Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सेवक से चलेगी नई राजधानी एक्सप्रेस, रंगपो से चलेगी वंदे भारत, रेलमंत्री ने कहा सिलीगुड़ी और बागडोगरा को मिलेगी ट्रेनों को सौगात।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सेवक– रंगपाे प्रोजेक्ट कार्य की समीक्षा करके मंगलवार शाम बागडोगरा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इससे पूर्व दो दिनों में उन्होंने सेवक से रंगपाे के बीच बन रही नई रेल लाइन प्रोजेक्ट की समीक्षा की। रेलमंत्री निर्माणाधीन रेल प्रोजेक्ट के कार्य को देखने प्रोजेक्ट साइट पर भी गए।

निरीक्षण के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रंगपाे से वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की जाएगी। ये वंदे भारत एक्सप्रेस वातुनुकुलित स्लीपर फॉर्मेट की ट्रेन होगी। उन्होंने कहा कि रेलवे सेवक स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की भी प्लानिंग कर रहा है। रंगपाे तक लाइन बन जाने के बाद इस ट्रेन का आगे विस्तार कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 के अंत तक रंगपो लाइन का कार्य पूर्ण किए जाने का टारगेट है, उसके बाद नाथुला तक रेल लाइन का विस्तार किया जाएगा।

बागडोगरा के प्रतिनिधिमंडल ने रेलमंत्री को ज्ञापन सौंपा। बागडोगरा रेलवे स्टेशन से जुड़ी समस्याओं को लेकर भाजपा के बागडोगरा मंडल अध्यक्ष सजन कांति सरकार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल रेलमंत्री से मिला।रेलमंत्री ने उनकी मांगों को सुनने के बाद कहा कि सेवक और रंगपो रूट से सिलीगुड़ी जंक्शन आने वाली ट्रेनों को बागडोगरा के रास्ते ही चलाया जाएगा। बागडोगरा भाजपा मंडल अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने दार्जिलिंग मेल को सिलीगुड़ी जंक्शन से बागडोगरा के रास्ते चलाने के लिए रेलमंत्री से आग्रह किया है। इसके साथ ही गरीब नवाज एक्सप्रेस का विस्तार सिलीगुड़ी तक करने तथा गुवाहाटी रांची स्पेशल, एनजेपी चेन्नई और दीघा एक्सप्रेस ट्रेनों के बागडोगरा ठहराव की भी मांग की है, जिस पर रेलमंत्री ने कारवाई का आश्वासन दिया है। बागडोगरा भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में प्रबीर कुमार दास, लक्ष्मी शर्मा, राजीव कुमार तथा सिस्नु उराव भी शामिल थे।

एनजेपी से खुलने वाली ट्रेनों के बागडोगरा ठाकुरगंज के रास्ते परिचालन की मांग इसके साथ ही सिलीगुड़ी जंक्शन रेलवे उन्नयन कमिटी तथा ठाकुरगंज रेल पैसेंजर्स एसोसिएशन द्वारा भी रेलमंत्री को मांगपत्र सौपे गए जिसमे सिलीगुड़ी जंक्शन में पिट लाइन बनाने तथा सिलीगुड़ी से विभिन्न स्थानों के लिए नई ट्रेनों के परिचालन की मांग की गई है। ठाकुरगंज रेल पैसेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि गरीब नवाज एक्सप्रेस का सिलीगुड़ी एक्सटेंशन एनजेपी–दिल्ली, एनजेपी उदयपुर और दार्जिलिंग मेल का सिलीगुड़ी जंक्शन बागडोगरा के रास्ते परिचालन,अलीपुरद्वार जंक्शन से सिलीगुड़ी होकर एनजेपी जाने वाली कामाख्या–पूरी आदि ट्रेनों का बागडोगरा–ठाकुरगंज के रास्ते डायवर्सन हमारी प्रमुख मांगे है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *