बागडोगरा थाना की पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम निरोद देबनाथ है। वह उत्तर दिनाजपुर का निवासी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बागडोगरा थाना क्षेत्र की नाबालिग पीड़िता, एक 12 वर्षीय सातवीं कक्षा की छात्रा थी, जिसे पिछले छह महीनों से आरोपी द्वारा धमकी दी जा रही थी। नाबालिग बीमार पड़ने लगी तो, परिजनों को शक हुआ। इसके बाद नाबालिग से पूछताछ की तो उसने पूरी आपबीती सुनाई। घटना की जानकारी होने पर नाबालिग के परिजनों ने बागडोगरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी बागडोगरा में किराए के मकान में रहता था। आरोपी को शुक्रवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरे घटना की जांच कर रही है।