• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कोचाधामन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग दो पुरानी मंदिर, पूजा स्थल सहित सब्जी की दुकान जलकर खाक।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बीते शनिवार को रात्रि में कोचाधामन थाना अंतर्गत मस्तान चौक के आसपास के 02 पुराने मंदिरों, पूजा स्थलों, सब्जी की दुकानों में आग लग गयी तथा जिला पुलिस प्रशासन व स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।

रात्रि लगभग 03.30 बजे किशनगंज जिला अन्तर्गत कोचाधामन थाना के मस्तान चौक समीप पुरवाहन में अज्ञात कारणों से शार्ट सर्किट से आग लगने से 02 पुराने मंदिर व पूजा स्थल टूट गए। इस सूचना पर प्रशासन द्वारा दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इसके चलते लोगों ने मस्तान चौक रोड जाम कर दिया, जिसे जिला पुलिस प्रशासन व स्थानीय लोगों की मदद से जाम को तत्काल हटाया गया, इसके बाद आवागमन शुरू करवाया गया। कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। इस मामले की निगरानी जिला पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही है। आग लगने के अज्ञात कारणों का भी पता किया जा रहा है। उसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आग से दुकानों आदि को हुए नुकसान की भरपाई के लिए आपदा प्रबंधन के माध्यम से उचित मुआवजा की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति प्रकाशित कर आम लोगों एवं मीडिया से अपील की और जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में किसी तरह की कोई विधि-व्यवस्था की समस्या-जाम नहीं है। संबंधित पीड़ित पक्ष को मुआवजा हेतु प्रस्ताव उचित माध्यम से भेजा जा रहा है तथा प्रभावित मंदिर के जिर्णोद्धार के लिए प्रशासन एवं स्थानीय लोगों की भागीदारी से कार्य कराया जा रहा है। स्थिति वर्तमान में बिल्कुल सामान्य है। आम नागरिक एवं मीडिया बन्धुओं से अनुरोध है कि उक्त संबंध में गलत अफवाह नहीं फैलाये। यदि उक्त संबंध में गलत अफवाह फैलायी जाती है तो संबंधित के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।

मौके पर उप पुलिस अधीक्षक, किशनगंज थाना अध्यक्ष, कोचाधामन थाना अध्यक्ष व स्थानीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *