• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मस्तान चौक मे आगजनी घटना को लेकर डीएम व एसपी ने किया दौरा, गलत सूचना या अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील।

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज कोचाधामन के मस्तान चौक मे आगजनी घटना को लेकर जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री और पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेगनू ने दौरा किया। कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत मस्तान चौक के पास कतिपय दुकान में दुर्घटनावश आग लग जाने के कारण समीप में स्थित मंदिर में भी आग की लपटें फैल गईं। घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अग्निशमन के सहयोग से ससमय आग पर काबू पा लिया गया है। विधि- व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई तथा आवागमन भी सामान्य तरीके से संचालित हो गया।

मामले को जिला प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लिया और घटना से हुए क्षतिपूर्ति का आकलन करते हुए मुआवजा हेतु कार्रवाई की जा रही है। प्रभावित मंदिर का जीर्णोधार समेत अन्य सकारात्मक कार्रवाई जारी है।जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री व पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनू ने घटनास्थल का दौरा किया है और आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की गलत सूचना या अफवाह पर ध्यान नहीं दें। कोई भी यदि भ्रामक सूचना या अफवाह फैलाता है, तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को अवश्य दें ताकि तदनुसार विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके। मीडिया में कई खबर जिला प्रशासन या जिला पुलिस से आधिकारिक सूचना प्राप्त किए बिना चलाए जाने पर गंभीरता से लिया जाएगा। सोशल मीडिया समेत प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर जिला प्रशासन पैनी नजर बनाए हुए है। अन्य ऐसी खबर जो सनसनी या भ्रम फैलाने के उद्देश्य से प्रसारित/प्रकाशित की गई है उसका खंडन करते हुए आम नागरिक एवम मीडिया प्रमुख से आग्रह है कि गलत खबर या अफवाह नहीं फैलाए अन्यथा विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *