सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज नगर पंचायत के ब्लॉक रोड़ पर मौजूद बिजली का पोल दुर्घटना को दवात दे रही हैं। बिजली की आधी टूटी पोल के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। विभाग के लगभग कई महीनों से आधी टूटी पोल सड़क पर हैं मौजूद।मगर प्रतिदिन नप के मुख्य पार्षद, ईओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी,कनीय विधुत अभियंता,एवं अन्य जिला के जिम्मेदार इन सड़कों के इस्तेमाल कर अपने कार्यालय पहुंचते हैं।मगर किसी भी अधिकारी का ध्यान इस और अब तक नहीं गया है। लग रहा है इन अधिकारियों को किसी बड़े हादसा के इंतजार है।इस संदर्भ में ठाकुरगंज के विद्युत विभाग के एसडीओ से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने जल्द ही इसके समाधान की बात कही है। अब देखने वाली बात होगी कि किसी हादसे से हो जाने से पहले बिजली की टूटी पोल वहां से हटती है या फिर से किसी हादसे होने के बाद?