गुरुवार को किशनगंज जिला क्रिकेट संघ (केडीसीए) के तत्वाधान में नगर स्थित ठाकुरगंज क्लब मैदान में चल रहे बी डिवीजन सत्र 2022-23 का 28वां लीग मैच ठाकुरगंज रेलवे एकादश बनाम मझिया युथ क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला हुआ जिसमें ठाकुरगंज रेलवे एकादश ने 30 रन से जीत हासिल की। इस तरह ठाकुरगंज रेलवे एकादश की टीम ग्रुप एक में अपने तीनों मैच जीत कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
सर्वप्रथम मझिया युथ क्रिकेट क्लब किशनगंज के कप्तान इरशाद अली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। ठाकुरगंज रेलवे एकादश ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 138 रन पर बनाए।ठाकुरगंज रेलवे एकादश की ओर से सबसे अधिक रीत राज ने 47 रन, अरहान दिलरोश ने 39, शिव प्रताप दीक्षित ने नाबाद 15 एवं विशु गणेश ने 11 रन का योगदान दिया। वहीं मझिया युथ क्रिकेट के एकमात्र गेंदबाज राजू मंडल ने 4 विकेट झटके।
वहीं 139 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी मझिया युथ क्रिकेट क्लब किशनगंज के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन रहा। मझिया युथ क्रिकेट क्लब किशनगंज मात्र 15 ओवर 5 गेंदों में सभी विकेट खोकर मात्र 108 रन ही बना पाई और यह मैच ठाकुरगंज रेलवे एकादश ने 30 रन से जीत हासिल कर ली। मझिया युथ क्रिकेट क्लब किशनगंज की ओर से संजर आलम ने सर्वाधिक 28 रन एवं राजू मंडल ने 18 रनों का योगदान दिया। इन दो बल्लेबाज़ों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक को भी छू न पाई।
वहीं ठाकुरगंज रेलवे एकादश के गेदबाज धीरज कुमार को अपने 3 ओवर 3 गेंद की गेंदबाज़ी में मात्र 18 रन देकर 5 बेशकीमती विकेट लेने पर उन्हें मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया।
मैच में अंपायर विशाल राय एवं मोहसिन रेजा, कमेंटेटर की भूमिका में राजा कुंडू, आशीष आचार्य व अंकित सिंहा तथा स्कोरर के रुप में अयन चौधरी व बैभव चौधरी ने अपनी भूमिका निभाई। वहीं केडीसीए बी डिविजन लीग सत्र के 28वें मैच को सफल आयोजन करने में ठाकुरगंज क्लब के सचिव बीरबल महतो, उपाध्यक्ष बाबुल दे, संयुक्त सचिव अयन चौधरी, मोहसिन रजा, बिट्टू सिंह, विशाल राय, वैभव चौधरी, विक्रम यादव, आशीष आचार्य, मुन्ना शर्मा, गोल मंडल, शुभम सिल आदि सहित ठाकुरगंज क्लब के अन्य सदस्यों ने अपनी अहम भूमिका निभाई।
बुधवार को लीग का 29वां मैच टारगेट क्रिकेट एकेडमी, किशनगंज बनाम रूईधाशा एकादश किशनगंज के बीच मुकाबला होगा।
सारस न्युज, किशनगंज।
गुरुवार को किशनगंज जिला क्रिकेट संघ (केडीसीए) के तत्वाधान में नगर स्थित ठाकुरगंज क्लब मैदान में चल रहे बी डिवीजन सत्र 2022-23 का 28वां लीग मैच ठाकुरगंज रेलवे एकादश बनाम मझिया युथ क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला हुआ जिसमें ठाकुरगंज रेलवे एकादश ने 30 रन से जीत हासिल की। इस तरह ठाकुरगंज रेलवे एकादश की टीम ग्रुप एक में अपने तीनों मैच जीत कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
सर्वप्रथम मझिया युथ क्रिकेट क्लब किशनगंज के कप्तान इरशाद अली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। ठाकुरगंज रेलवे एकादश ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 138 रन पर बनाए।ठाकुरगंज रेलवे एकादश की ओर से सबसे अधिक रीत राज ने 47 रन, अरहान दिलरोश ने 39, शिव प्रताप दीक्षित ने नाबाद 15 एवं विशु गणेश ने 11 रन का योगदान दिया। वहीं मझिया युथ क्रिकेट के एकमात्र गेंदबाज राजू मंडल ने 4 विकेट झटके।
वहीं 139 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी मझिया युथ क्रिकेट क्लब किशनगंज के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन रहा। मझिया युथ क्रिकेट क्लब किशनगंज मात्र 15 ओवर 5 गेंदों में सभी विकेट खोकर मात्र 108 रन ही बना पाई और यह मैच ठाकुरगंज रेलवे एकादश ने 30 रन से जीत हासिल कर ली। मझिया युथ क्रिकेट क्लब किशनगंज की ओर से संजर आलम ने सर्वाधिक 28 रन एवं राजू मंडल ने 18 रनों का योगदान दिया। इन दो बल्लेबाज़ों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक को भी छू न पाई।
वहीं ठाकुरगंज रेलवे एकादश के गेदबाज धीरज कुमार को अपने 3 ओवर 3 गेंद की गेंदबाज़ी में मात्र 18 रन देकर 5 बेशकीमती विकेट लेने पर उन्हें मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया।
मैच में अंपायर विशाल राय एवं मोहसिन रेजा, कमेंटेटर की भूमिका में राजा कुंडू, आशीष आचार्य व अंकित सिंहा तथा स्कोरर के रुप में अयन चौधरी व बैभव चौधरी ने अपनी भूमिका निभाई। वहीं केडीसीए बी डिविजन लीग सत्र के 28वें मैच को सफल आयोजन करने में ठाकुरगंज क्लब के सचिव बीरबल महतो, उपाध्यक्ष बाबुल दे, संयुक्त सचिव अयन चौधरी, मोहसिन रजा, बिट्टू सिंह, विशाल राय, वैभव चौधरी, विक्रम यादव, आशीष आचार्य, मुन्ना शर्मा, गोल मंडल, शुभम सिल आदि सहित ठाकुरगंज क्लब के अन्य सदस्यों ने अपनी अहम भूमिका निभाई।
बुधवार को लीग का 29वां मैच टारगेट क्रिकेट एकेडमी, किशनगंज बनाम रूईधाशा एकादश किशनगंज के बीच मुकाबला होगा।
Leave a Reply