Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गलगलिया बंदरबाड़ी मोड़ के पास दो ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक चालक हुआ घायल, दूसरा मौके से फरार।

सारस न्यूज, गलगलिया।

गलगलिया थाना क्षेत्र के अररिया-सिलीगुड़ी एनएच 327ई बंदरबाड़ी मोड़ के पास गुरुवार की शाम दो ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना में एक ट्रक(टेलर) का चालक जख्मी हो गया। वहीं दूसरे ट्रक NL- 01K-2966  के चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर की जोरदार आवाज सुन आसपास के लोग वहां आ गए। उन्होंने देखा कि एक टेलर ट्रक का चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया और ट्रक के अंदर ही फंसा हुआ है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने आकर स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को ट्रक से बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि एक ट्रक में गिट्टी लोड था जो सिलीगुड़ी की ओर से आ रहा था। वहीं सामने से खाली टेलर अररिया की ओर से आ रहा था। गाड़ी की गति अधिक होने के कारण दोनों ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जहाँ टेलर के केबिन का परखच्चा उड़ गया वहीं दूसरे ट्रक के सामने का हिस्सा भी धंस गया। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि दोनों ट्रक जब्त कर पुलिस निगरानी में रखी गई है। वहीं आवश्यक कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *