• Wed. Dec 10th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पटेल छात्रावास निर्माण ट्रस्ट, बिहार के तत्त्वाधान में ठाकुरगंज में सरदार पटेल छात्रावास निर्माण हेतु चलाया गया सदस्यता सह संकल्प अभियान।

सारस न्यूज, किशनगंज।

रविवार को नगर पंचायत ठाकुरगंज स्थित आनंद मार्ग जागृति स्कूल के प्रांगण में पटेल छात्रावास निर्माण ट्रस्ट, बिहार के तत्त्वाधान में सरदार पटेल छात्रावास निर्माण हेतु सदस्यता सह संकल्प अभियान चलाया गया। उक्त कार्यक्रम में अमनौर (छपरा) के विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह पटेल, पटेल सेवा संघ के युवा प्रदेश अध्यक्ष अभय पटेल, नपं ठाकुरगंज के मुख्य पार्षद श्रीकृष्ण सिंह उर्फ़ सिकंदर पटेल, जिला परिषद सदस्य निरंजन राय, आनंद मार्ग प्रचारक संघ के जिला भुक्ति प्रधान सुमन भारती आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के तैलीय चित्र में पुष्पांजलि अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि अमनौर (छपरा) के विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह पटेल एवं पटेल सेवा संघ के युवा प्रदेश अध्यक्ष अभय पटेल सहित अन्य अतिथियों को बुके एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इसी मौके पर बिहार विधानसभा के विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह पटेल ने सबों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षित समाज ही क्षेत्र का विकास करेगा। पटेल छात्रावास ट्रस्ट को लेकर अपने संबोधन में कहा कि पटना व छपरा में पटेल छात्रावास चल रहा है। अभी सीतामढ़ी में कार्य प्रारंभ है। राज्य के सभी जिलों में पटेल छात्रावास निर्माण ट्रस्ट, बिहार द्वारा पटेल छात्रावास का निर्माण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभी पुर्णिया, किशनगंज  में भी जागरूकता सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को इस ट्रस्ट से जोड़ने को लेकर समाज को जागरूक किया जा रहा है।  उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल श्री शिवाजी आईपीएस कुंदन कृष्णन का उदाहरण देते हुए कहा कि शिक्षा के बदौलत ही ये सभी आगे बढ़कर अपने समाज का नाम रोशन किया। इससे हम सबों को सीख लेनी चाहिए। अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में छात्रों को शहर में रहने को लेकर पटेल छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा  प्रत्येक गांव से डॉक्टर इंजीनियर आईएएस आईपीएस पठन-पाठन के बाद ही बन सकते हैं। वहीं कार्यक्रम के दौरान मौके पर 105 लोगों ने सदस्यता अभियान ग्रहण किया।
वहीं इस मौके स्वागत संबोधन प्रशांत पटेल, धन्यवाद ज्ञापन सुमन भारती, मंच संचालक की भूमिका जयदीप बनर्जी ने अपनी भूमिका निभाई। इस मौके पर प्रो सुनील सिंह, दिग्विजय सिंह, वरुण कुमार, प्रकाश सिंह, सुनील राय, अमोद मंडल, सुशील पटेल, कुलभूषण सिंह, कन्हैया लाल महतो, बांके बिहारी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
वहीं उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में मंगल किशोर राय, चंद्रकांत गौतम, चयन कुमार, प्रकश मंडल, अमरनाथ राय, गोपाल मंडल, शिवशंकर महतो, जयनारायण राय, सुजीत महतो, कैलाश महतो, कमलेश महतो आदि ने अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *