• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सिलीगुड़ी में पति करने जा रहा दूसरी शादी, पत्नी ने दिया धरना।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

पति की दूसरी शादी की खबर सुन पत्नी ससुराल के बाहर धरने पर बैठ गई। जब तक उसे ससुराल में जगह नहीं मिलती वह इसी तरह धरने पर बैठी रहेगी। यह मामला शहर के समर नगर डीजे मोड़ इलाके की है। मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2017 में डीजे मोड़ के निवासी रिंटू दास की शादी 38 नंबर वार्ड की रहने वाली शुक्ला राय से हुई थी। इसके बाद रिंटू पिछले 6 साल से शुक्ला को 38 नंबर वार्ड के अलग-अलग इलाकों में किराए के मकान में रख रहा था। सब कुछ ठीक चल रहा था। रिंटू हफ्ते में तीन-चार दिन पत्नी के पास रहता था, बाकी दिन वह अपने परिवार के साथ रहता था। लेकिन रिंटू ने शुक्ला के साथ अपनी शादी के बारे में अपने घरवालों को नहीं बताया था। गत जनवरी महीने में रिंटू के परिवार वालों ने आशीघर की एक युवती से उसकी शादी तय कर दी। इसके बाद रिंटू के घर में शादी की तैयारी शुरू होने लगी। सोशल मीडिया के माध्यम से रिंटू की पहली पत्नी को पता चला कि उसका पति दूसरी शादी करने जा रहा है। इसके बाद से वह कई बार रिंटू से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन वह उससे पीछा छुड़ाने लगा। इसके बाद इस संबंध में शुक्ला ने प्रधान नगर थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई। इसके साथ ही उसने 38 नंबर वार्ड के पार्षद दुलाल दत्त को घटना के बारे में बताया। इधर, दुलाल दत्त द्वारा डाबग्राम -1 नंबर ग्राम पंचायत के सदस्यों को मामले की जानकारी दी गई। जिसके बाद रविवार शाम शुक्ला दास अपने पति रिंटू दास के घर पर धरने पर बैठ गई।

बताते चलें कि साल 2013 में शुक्ला राय का अपने पहले पति से तलाक हो गया था। इसके बाद विधान मार्केट में उसकी मुलाकात रिंटू से हुई थी। मुलाकातों का सिलसिला देखते-देखते प्यार में बदल गया। शुक्ला राय का कहना है कि उसकी पहली शादी से एक बच्चा है। ये सब जानने के बाद भी साल 2017 में रिंटू दास ने शुक्ला के साथ उसके दीदी के घर में शादी की। शुक्ला राय का आरोप है कि 6 साल साथ रहने के बाद अब रिंटू दूसरी शादी करने जा रहा है। बताया गया है कि रिंटू और उसके परिवार के सभी सदस्य घर में ताला लगाकर कर कही चले गए। दूसरी ओर शुक्ला राय का कहना है कि जब तक उसके पति द्वारा पत्नी का दर्जा और ससुराल में जगह नहीं मिलता। तब तक उसका धरना ससुराल के बाहर जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *