सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) व प्रधान नगर थाना की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर दो युवकों को आग्नेयास्त्रों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम समीउल शेख (21 वर्ष), मोहम्मद समीरुल इस्लाम (19 वर्ष) है। ये दोनों कालियाचक के निवासी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात को जंक्शन में समीउल शेख और समीरुल इस्लाम दोनों एक ऑटो में आग्नेयास्त्रों लेकर घूम रहे थे। इसकी सूचना एसओजी को मिल गई। जिसके बाद एसओजी व प्रधान नगर थाना की पुलिस ने अभियान चलाकर दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद दोनों की तलाशी ली । तलाशी के क्रम में उसके पास से एक आग्नेयास्त्र और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को आपराधिक घटना को अंजाम देने और गैर कानूनी रूप से आग्नेयास्त्र रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को दोनों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि दोनों कालियाचक से आग्नेयास्त्र लेकर सिलीगुड़ी क्यों आया था ? कही किसी घटना को अंजाम देने तो नहीं आया था। पुलिस इन सब बात की जांच पड़ताल में जुट गई है।