Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में उत्सव एवं उत्साह के वातावरण में बिहार दिवस महोत्सव का हुआ शुभारम्भ।


सारस न्यूज, किशनगंज।


बुधवार को शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम,खगड़ा किशनगंज में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री,पुलिस अधीक्षक डॉ इनाम उल हक़, जिला परिषद अध्यक्षा नुदरत महजबी तथा जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर उत्सव एवं उत्साह के वातावरण में बिहार दिवस महोत्सव का शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त जिलेवासियों को बिहार स्वाभिमान उत्सव बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिहार का अपना एक गौरवशाली इतिहास रहा है। बिहार के साथ -साथ किशनगंज जिला भी निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे। एकता, भाईचारा, सामाजिक समरसता एवं सद्भाव के साथ आज हम सब मिलकर बिहार के साथ-साथ देश को प्रगति की ऊंचाइयों पर पहुंचाने और इसके गौरव बढ़ाने का संकल्प लें।

उन्होंने बिहार के गौरव को विस्तार से बतलाया और अतीत की याद दिलाते हुए वर्तमान में हो रहे विकास पर प्रकाश डाला। बता दें कि बिहार दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चो ने प्रातः प्रभात फेरी निकाल कर बिहार दिवस उत्सव एवं उत्साह के वातावरण में मनाया।


बिहार दिवस 2023 के अवसर पर जिले में मनाए जाने वाले समारोह की ऊर्जा से भरी शुरुआत हुई। समारोह में डीएम और एसपी समेत गणमान्य अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया गया। इसके बाद बिहार गीत का वंदन कर बिहार दिवस पर सभी बिहारमय हो गए। अतिथियों के स्वागत में स्वागत गान स्कूली बच्चों ने किया।


मंच से पुलिस अधीक्षक डॉ इनाम उल हक़ ने अपने संबोधन में बिहार विभूतियों को याद करते हुए गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेकर बिहार के विकास के पथ पर अग्रसर रखने का संदेश दिया।सभी जिलेवासियों को बिहार दिवस और चैती नवरात्र की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में माननीय बिहार विधान परिषद सदस्य दिलीप जायसवाल का भी आगमन हुआ।


जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने उर्दू भाषी प्रोत्साहन राज्य योजना के चयनित/विजयी प्रतिभागियों को नगद राशि, प्रसस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। बिहार दिवस पर निकाली गई प्रभात फेरी में स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चों के साथ बड़ी संख्या में शिक्षक गण भी शामिल हुए। बिहार दिवस उत्सव का विधिवत उद्घाटान के पश्चात डीएम के साथ उपस्थित अतिथियों ने विकास मेला का भ्रमण कर विभिन्न विभागीय स्टॉल का निरीक्षण किया।

उन्होंने व्यंजन मेला में लगाए गए विभिन्न व्यंजन और स्थानीय उत्पाद की जानकारी ली। विकास मेला में लगाए गए स्टॉल काफी आकर्षक और उत्कृष्ट थे। तीन आकर्षक स्टॉल को सम्मानित करने हेतु गठित ज्यूरी निर्णय सुनाएगी। बिहार दिवस पर प्रथम पाली /पूर्वाह्न में बीएसएफ के द्वारा जाज बैंड की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर लिया गया। साथ ही,एसएसबी ने डॉग शो के द्वारा लोगो का मनोरंजन किया।

कार्यक्रम में उत्सव वातावरण में बिहार की गौरवशाली विरासत से संबंधित नारे गुंजायमान होते रहे। उल्लेखनीय है कि अपराह्न 4 बजे से राज्य के बाहर के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा और 23 मार्च को राज्य के अंदर के कलाकार तथा स्थानीय कलाकार बिहार दिवस पर प्रस्तुति देंगे। उपस्थित आम जन समेत सभी गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम को सराहा और सुखद अनुभूति को प्राप्त किए।


उद्घाटन के दौरान माननीय सविप दिलीप जायसवाल समेत जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक, डॉ इनाम उल हक़, जिला परिषद अध्यक्षा नुदरत महजबी, बीएसएफ व एसएसबी के समादेष्टा, उप विकास आयुक्त मनन राम, अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, अपर समाहर्त्ता(लोक शिकायत) प्रमोद कुमार राम, डीसीएलआर, अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ गुप्ता, एसडीपीओ जावेद अनवर, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष गुप्ता, वरीय उप समाहर्त्ता, श्वेताँक लाल, जिला जन संपर्क पदाधिकारी रंजीत कुमार, डीएसपी मुख्यालय, अन्य वरीय पदाधिकारी व कर्मी सहित जन सामान्य से लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *