• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने 42 मवेशी के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार।

सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।

माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने 42 मवेशियों को जब्त करते हुए दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों तस्करों के नाम सुबोध साहा (32 वर्ष) और अमर कुमार सिंह (22 वर्ष) है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक 42 मवेशियों की तस्करी के लिए दो ट्रकों में लादकर चोरी छिपे सिलीगुड़ी के रास्ते असम जाने की योजना थी। लेकिन माटीगाड़ा पुलिस ने उसपर पानी फेर दिया।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार तड़के असम नंबर (AS26EC0383 और AS25EC0384) की दो ट्रक बिहार से मवेशियों को लेकर जा रहा थी। इसकी सूचना मिलते ही माटीगाड़ा थाना की सफेद पोशाक की पुलिस ने फांसीदेवा-माटीगाड़ा अंडरपास के पास अभियान चलाया। इस दौरान जब दोनों ट्रक पहुंची उसे रोक लिया गया। दोनों ट्रकों की तलाशी के दौरान उसके 42 मवेशी लदा मिला। जब पुलिस ने ट्रक चालकों से मवेशियों से संबंधित वैध कागजात की मांग की तो नहीं दिखा सका। इसके बाद पुलिस ने दोनों ट्रक चालकों को मवेशी तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को दोनों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *