सारस न्यूज, किशनगंज।
शुक्रवार को ठाकुरगंज में नवरात्र चैती दुर्गा पूजा का समापन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। नगर पंचायत ठाकुरगंज के मल्हाहपट्टी में स्थित मिलन संघ द्वारा चैती मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गई थी जहां भक्तों ने दशमी पर मां का विसर्जन निधि विधान से करने के बाद नम आंखों से विदाई दी। वहीं पूजा आयोजन समिति द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा को खरना गांव स्थित महानंदा नदी में विसर्जित किया गया।
विजयादशमी के कारण सुबह से ही मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए स्थानीय व दूर दराज गांव के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर में माता को लाल चुनरी के साथ – साथ नारियल व मिठाई चढ़ा कर लोगों ने अपने परिवार के सुख – शांति व समृद्धि के लिए कामना की। वहीं मंदिर परिसर के बाहर बच्चों को लुभाने के लिए तरह- तरह के खिलौने की दुकान, झूले, मिठाई, चाट आदि की दुकानें भी लगी थी। मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए खास कर महिलाओं की विशेष भीड़ जुटी रही। विसर्जन जुलूस में मुख्य पार्षद सिकन्दर पटेल, मनोज चौधरी, अमित सिन्हा, वरुण दत्ता, विवेक साहा, सुबोध मंडल, काजल दत्ता, सोनू साह, दीपक साह, सूरज साह, मिठू साह, सचिन पांडे आदि शामिल रहे।