सारस न्यूज, किशनगंज।
डिब्रूगढ़ गुवाहाटी से लालगढ़ जा रही अवध आसाम एक्सप्रेस में छापामारी अभियान चलाकर जीआरपी ने 30 किलो गांजा बरामद की है। बरामद की गई गांजे की कीमत करीब 6 लाख बताई जा रही है। हालांकि छापामारी दल को चकमा देकर गांजा के तस्कर भागने में सफल रहे।
घटना के बारे में बताया जाता है कि जीआरपी को सूचना मिली थी की डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस के कोच में छिपाकर रखे गए गांजा के साथ कुछ यात्री यात्रा कर रहे हैं। सूचना पर जीआरपी के एलटीएफ प्रभारी संजय तिवारी ने दल बल के साथ ट्रेन के पहुंचने पर विभिन्न कोचों में तलाशी अभियान चलाया।
अभियान के क्रम में किसी भी कोच में गांजा नहीं मिले। इस बीच ट्रेन के वातानुकूलित बोगी के शौचालय के दीवाल को ऊंचा देखकर छापामारी दल को शक हुआ और शौचालय के दीवाल का नट और स्क्रू को खोला तो टीम आश्चर्यचकित रह गए। टीम ने पाया कि ट्रेन के शौचालय के दीवार के अंदर भारी मात्रा में गांजा रखा हुआ है। दीवाल के अंदर से 24 अलग-अलग काले रंग पॉलिथीन में बंद गांजा बरामद किया गया। बरामद किए गए गांजा का वजन करीब 30 किलो बताया गया है।
थानाध्यक्ष ज्योति प्रकाश ने बताया कि जप्त किए गए गांजा की कीमत 6 लाख से अधिक बाजार में होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि गांजे की तस्करी करने वाले तस्कर फिलहाल फरार हो गए हैं। जिनको शिनाख्त करने के लिए कटिहार मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
फुटेज के आधार पर तस्कर को चुनाव होने के बाद विशेष टीम गठित कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। सनद रहे कि कुछ दिन पूर्व ही इसी ट्रेन से आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने गांजा बरामद की थी। इसके साथ साथ नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में पुलिस ने गांजा के साथ अब तक 3 से अधिक तस्कर को जेल भेज चुके हैं।
निरंतर गांजा मिलने से प्रतीत हो रहा है कि गाजा का तस्कर कटिहार जिले में एन केन प्रकारेण सक्रिय है जिस पर लगाम लगाने के लिए न केवल रेल पुलिस बल की आरपीएफ के साथ-साथ जिले के पुलिस बल भी लगातार सक्रिय दिख रहे हैं।