• Fri. Dec 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में माता शीतला की वार्षिक पूजनोत्सव को लेकर तैयारी पूर्ण।

सारस न्यूज, किशनगंज।

विगत 67 वर्षों से ठाकुरगंज नगर पंचायत के वार्ड नं. दो में अवस्थित माँ शीतला का मंदिर श्रद्धालुओं का आस्था व श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है। इसी क्रम में मंगलवार को माँ की वार्षिक पूजनोत्सव का आयोजन होना है। पूजा समिति द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मन्दिर एवं मंदिर प्रांगण सज-धज के तैयार है। यहां बड़ी संख्या में खासकर बंगाली समुदाय के साथ साथ हिन्दू धर्म के अन्य समुदाय के भक्त व श्रद्धालु पूजा अर्चना करते है। बांग्ला नववर्ष वैशाख माह के प्रथम मंगलवार में आयोजित होने वाली माँ शीतला की पूजा में भारी भीड़ जुटती है। नगर के साथ साथ आस-पास गाँवों के लोग भी भक्तिभाव के साथ देवी के चरणों में अपना शीष झुकाने के लिये आते हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शीतला माता के मंदिर की स्थापना 67 वर्ष पूर्व सन् 1956 में की गयी थी। लगभग तीन दशक पूर्व यहाँ छोटा सा मंदिर था तब भी लोगों की आस्था और श्रद्धा उतनी थी जितनी आज है। धीरे धीरे यहाँ पक्के के मन्दिर का निर्माण हुआ तथा मंदिर की ख्याति भी बढ़ने लगी। अब इस मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने आते है। मंदिर के पुरोहित बिमल चक्रवर्ती बताते है कि माँ का मंदिर बहुत ही सिद्धपीठ है। मंदिर में देवी शीतला माता की कृपा वास करती है जिससे यहां आने वाले भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।श्रद्धालुओं पर माँ की असीम कृपा बरसती है। यहां मन्नतें मांगने वालों की मुरादें अवश्य पूरी होती है। उन्होंने बताया कि शीतला माता चेचक रोग की भी अधिष्ठात्री मानी जाती है। शीतला माता की पूजा अर्चना से गाँव चेचक से सुरक्षित रहते है। माँ की भक्ति से सुख, शांति एवं समृद्धि आती है। उन्होंने कहा कि ऐसी मान्यता है कि माता शीतला गदर्भ पर सवार होकर हाथ में झाड़ू और गले में नीम के पत्तों की माला पहनकर आती हैं। इसका तात्पर्य है शीतला माता को शीतलता, स्वच्छता, शांति और सौहार्द बहुत प्रिय है। इसका व्रत करने से मां शीतला संतान की आयु एवं सुख शांति के साथ साथ घर में धन बरसाती हैं।

वहीं स्वामी विवेकानंद पूजा समिति, ठाकुरगंज द्वारा आयोजित माँ शीतला की पूजा की तैयारी के बावत समिति के लक्ष्मीकांत चौधरी, देवाशीष बिश्वास, अरुण कुंडू, सुभाष सरकार, निर्मल घोष, चन्दन दास, अमर सरकार आदि ने बताया कि माँ शीतला की पूजा को लेकर कई दिनों से चल रही तैयारी को पूर्ण कर लिया गया है। भक्तों को माता का दर्शन करने में कोई परेशानी न हो इसके लिए स्थानीय लोगों के सहयोग से पंडाल व वेरिगेट बनाया गया है। मंदिर को पूर्ण रूप से साफ़ सुथरा कर भव्य सजावट की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *