Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएम ने की शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक, विद्यालय का नियमित अनुश्रवण करने का दिया निर्देश।


सारस न्यूज, किशनगंज।


मंगलवार को जिला पदाधिकारी, किशनगंज श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार कक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। जिला शिक्षा कार्यालय तथा विद्यालय में पठन पाठन के कार्यों की गहन समीक्षोपरांत डीएम ने अहम निर्देश दिए गए। सभी जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को विद्यालय का नियमित अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया।

अनुश्रवण में दौरान विद्यालय का ससमय संचालन, शिक्षक उपस्थिति, छात्र- छात्राओं की उपस्थिति, विद्यालय की साफ-सफाई आदि देखने का निर्देश दिया गया। मध्याहन भोजन योजना के तहत सभी विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण मध्याहन भोजन ससमय उपलबध कराने का निर्देश दिया गया तथा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पीएम पोषण योजना को निर्देशित किया गया कि भोजन की गुणवत्ता का स्वयं के द्वारा सतत् अनुश्रवण किया जाए एवं तद्नुरूप यथोचित कार्रवाई की जाए।

डीएम ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि राज्य स्तर से निःशुल्क पाठ्य पुस्तक प्राप्त होते ही उसे विद्यालयों के बीच वितरित कर दिया जाए एवं यह सुनिश्चित किया जाए कि पुस्तक अविलम्ब बच्चों के हाथ में पहुँच जाए। किसी भी स्तर पर किसी तरह का पाठ्य पुस्तक भंडारित ना रहे। समग्र विद्यालय अनुदान से विद्यालय में साफ-सफाई सुनिश्चित कराने हेतु सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया एवं विद्यालय निरीक्षण के समय स्वच्छता से संबंधित सामग्री का अवलोकन करने का निर्देश दिया गया।

दिव्यांग बच्चों से संबंधित कैम्प का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्रखंड स्तर पर निर्धारित तिथि को प्रत्येक माह गुरूगोष्ठी व बैठकों का आयोजन किया जाए एवं तत्संबंधी कार्यवाही से जिला पदाधिकारी महोदय को अवगत कराया जाए। साथ ही विद्यालय स्तर पर भी नियमित रूप से विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक अथवा पीटीएम आयोजित कराने का निर्देश दिया गया।

शिक्षा विभागीय पदाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर विद्यालय में शिक्षण कार्य सुनिश्चित कराने हेतु कड़े निर्देश दिए गए है। डीएम ने विद्यालय में शिक्षको की उपस्थिति, पठन पाठन को लेकर निराशा प्रकट करते हुए विभागीय अधिकारियों को विद्यालय निरीक्षण नियमित रूप से करने का निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *