Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

वित्तिय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ़ इण्डिया के द्वारा अखिल भारतीय प्रश्नोतरी कार्यक्रम हुई आयोजित।

सारस न्यूज, बहादुरगंज।

आरबीआई लीट्रेसी प्रोग्राम के तहत वित्तिय साक्षरता कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए आर बी आई के द्वारा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रसल उच्च विद्यालय के प्रांगण मे अखिल भारतीय प्रश्नोत्तर कार्यक्रम आयोजित की गई। जहाँ इस कार्यक्रम मे प्रखंड क्षेत्र के चिन्हित माध्यमिक विद्यालयों से दो दो छात्रों को इस प्रतियोगिता मे सम्मिलित कराया गया। संदर्भ मे जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेनू कुमारी ने बताया की इस प्रतियोगिता मे प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बहादुरगंज, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय महेशबथना, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय समेशर, रसल उच्च विद्यालय बहादुरगंज एवं अन्य कई विद्यालयों से कुल 20 छात्र शामिल हुए। जहाँ आर बी आई के द्वारा गठित टीम के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बिच छात्रों की प्रतियोगिता परीक्षा को सम्पन्न कराया गया। वहीँ प्रतियोगिता के दौरान उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नटवापाड़ा से एक छात्र, समेशर माध्यमिक विद्यालय से एक छात्र एवं रसल उच्च विद्यालय के एक छात्र उत्तीर्ण हुए। जिन्हें बेहतर शिक्षा ग्रहण हेतु एक प्रोत्साहन राशि आर बी आई की और से उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही साथ जिला स्तर मे आयोजित होने वाली प्रतियोगिता मे भी चयनित छात्रों को भेजा जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेनू कुमारी, आर बी आई टीम के गठित टीम सदस्य, रसल उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षकगण एवं विभिन्न चिन्हित विद्यालयों से आए शिक्षक एवं छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *