Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पकड़े गए दुबई कारोबारी के पास भारत व विदेश की आईडी, विदेशी करेंसी मिलने से कुंडली खंगाल रही किशनगंज पुलिस।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

दुबई कारोबारी से बड़ी संख्या में भारतीय नोट व विदेशी करेंसी मिलने के बाद पुलिस अब गिरफ्तार लोगों की कुंडली खंगाल रही है।गुरुवार की देर शाम 06 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिस इनके बारे में पड़ताल कर रही है। हालांकि अब तक की पूछताछ में क्या खुलकर सामने आया है इसे पुलिस फिलहाल सुरक्षा कारणों से गोपनीय रख रही है। इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद विभाग के भी कान खड़े हो गए हैं।

गुरुवार की शाम चेक पोस्ट से जिन 06 लोगों को पकड़ा गया था, उनमें से पुलिस द्वारा मुख्य रूप से दो लोगों से बारीकी से पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए लोगों में सैयद जियाजुर रहमान कोलकाता हुगली के रहने वाले है। इनके पास से दुबई का गोल्डेन वीसा कार्ड मिला है। ये बड़े होटल व कपड़ा कारोबारी हैं। अन्य लोगों में अभिजीत पाल,सौरभ, आईज, बापी व राजा इनके कर्मचारी हैं। पकड़े गए होटल कारोबारी के पास भारत व विदेश की भी आईडी मिली है। दो दो आईडी होने की बिंदु पर भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस भी अपने स्तर से पड़ताल कर रही है।

एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि 06 लोगों को भारतीय नोट, यूएई विदेशी करेंसी व दो बोतल शराब के साथ पकड़ा गया है। वहीं गिरफ्तार कारोबारी जियाउर रहमान का भारत के कई शहरों में होटल है जिसमें कोलकाता, ताजपुर, दीघा, आरामबाग और पूरी में आलीशान होटल है। वहीं सिलीगुड़ी में भी लीज पर उन्होंने होटल कारोबार शुरू किया था लेकिन सिलीगुड़ी का होटल बंद हो गया है। इतना ही नहीं गिरफ्तार कारोबारी दुबई में कपड़ा का व्यापार करता है और कई होटल भी दुबई में संचालित है।

एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु ने कहा कि अब तक की जांच में बंगाल के थानों में किसी प्रकार के आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी नहीं मिली है।होटल व्यापारी के पास रुपये मिलने के मामले की जांच के लिए इनकमटेक्स विभाग को सूचना दी गई है।व्यापारी से रुपये का ब्यौरा मांगा जा रहा है।सूबे में पूर्ण शराब बंदी है।ऐसे में दो बोतल शराब की बरामदगी उत्पाद कानून का उल्लंघन है।

भारी रकम के साथ गिरफ्तारी के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी के साथ-साथ इनकम टैक्स के अधिकारी भी टाउन थाना पहुंचकर गिरफ्तार कारोबारी और अन्य लोगों से पूछताछ में जुटे हैं शुक्रवार के दिन भर थाने में गिरफ्तार कारोबारियों से पुछताछ चलता रहा। वही अब तक कारोबारी के द्वारा रुपया का सोर्स प्रस्तुत नहीं कर पाए हैं। मामले को लेकर इनकम टैक्स के पूर्णिया और भागलपुर के टीम भी किशनगंज पहुंचे हैं और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। विदेशी करेंसी को लेकर संभवत फेमा की टीम भी किशनगंज पहुंच सकते है।

इनकम टैक्स के एक सेवानिवृत्त वरीय पदाधिकारी ने बताया आईटी एक्ट में कोई भी व्यक्ति मोटी रकम लेकर ट्रेवल कर सकता है लेकिन उस रकम का सोर्स व संबंधित कागजात भी अपने पास रखना अनिवार्य है यदि मोटी रकम का सोर्स नहीं बता पाया तो रुपया ब्लैक मनी हो सकता है। इनकम टैक्स विभाग पूरे मामले का बारीकी से जांच कर रुपया का सोर्स पता करते हैं और जांच में ब्लैक मनी या अवैध तोर से कमाए गए धन मिलता है तो उन पर आईटी एक्ट के कानून के तहत जुर्माना से लेकर रुपया जब्ती और कोर्ट में केस कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाने का प्रावधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *