• Fri. Dec 19th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एनबीएमसीएच में नवजात बच्चे की चोरी के बाद प्रसूति विभाग की बढ़ी सुरक्षा।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ( एनबीएमसीएच ) के प्रसूति विभाग से नवजात बच्चे के चोरी होने के बाद प्रसूति विभाग की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। प्रसूति विभाग में एक महिला और एक पुरुष के रूप में दो सुरक्षाकर्मी को तैनात कर दिया गया है।

वहीं, बिना टिकट के और निर्धारित समय के बाद किसी को भी प्रसूति विभाग में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है। दूसरी तरफ, प्रसूति विभाग में जाने वाले परिजनों की बारीकी से जांच की जा रही है। सुरक्षा के लिहाज से प्रसूति विभाग के बाहर सीसीटीवी कैमरा को दुरुस्त कर दिया गया है। दरअसल, दो दिन पहले मेडिकल कॉलेज के प्रसूति विभाग से एक नवजात बच्चा चोरी हो गया था। चोरी के 48 घंटा बीत जाने के बाद भी अभी तक नवजात बच्चा को बरामद नहीं किया जा सका है। घटना के बाद मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने पर मरीज के परिजन तो खुश है, लेकिन कई सवाल भी कर रहे है। मरीजों के परिजनों का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है यह बहुत अच्छा कदम है। यह सुरक्षा पहले क्यों नहीं थी।पहले से अगर मेडिकल कॉलेज प्रबंधक सजग रहते तो नवजात बच्चा का चोरी ही नहीं होता। बच्चा चोरी होने के बाद प्रबंधन को अपनी जिम्मेदारी का एहसास हुआ है। परिजनों का कहना है कि इसी तरह सुरक्षा व्यवस्था बनाई रखनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *