Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन में 2.20 करोड़ की लागत से प्लेटफॉर्म शेल्टर का होगा निर्माण, अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत ठाकुरगंज का होगा कायाकल्प।


सारस न्यूज, किशनगंज।

अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत रेलवे ने अब ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन में रेल यात्रियों के बेहतर इंतजाम सुनिश्चित करने की दिशा में तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत अब ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन में करीब 2.20 करोड़ की लागत से प्लेटफॉर्म शेल्टर का निर्माण कार्य कराया जाएगा। इसके अलावा कटिहार रेल प्रमंडल अंतर्गत ठाकुरगंज सहित अन्य सात रेलवे स्टेशन किशनगंज, जलपाईगुड़ी, हल्दीबारी, अलुआबाड़ी रोड, दालखोला, कलियागंज एवं बारसोई रेलवे स्टेशनों में भी कुल 17.56 करोड़ की राशि से प्लेटफार्म शेल्टर का निर्माण किया जाएगा।

इस संबंध में कटिहार रेल डिवीजन के इंजीनियरिंग विभाग ने इसकी स्वीकृति देते हुए ई -निविदा आमंत्रित की है। अमान परिवर्त्तन के बाद स्थानीय लोगों की बहुप्रतीक्षित ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म शेल्टर का निर्माण कार्य का मार्ग प्रशस्त हुआ है। इससे रेल यात्रियों को किसी भी मौसम में ट्रेन में चढ़ने में सहूलियत मिलेगी। सबकुछ ठीक ठाक रहा तो प्लेटफॉर्म शेल्टर का निर्माण मई माह में निविदा कार्य पूर्ण होने के बाद जून माह से शुरु हो जाएगा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक चयनित संवेदक को एकरारनामा के बाद छः माह के अंदर प्लेटफार्म शेल्टर का निर्माण कार्य पूर्ण कर लेना है। रेल यात्रियों के हित में ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन में सुविधाओं के विस्तार होने से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। प्लेटफॉर्म शेल्टर का काम पूरा होने से यात्रियों की सुविधाएं बढ़ेंगी।वहीं प्लेटफॉर्म शेल्टर के निर्माण कार्य की मंजूरी मिलने की सूचना से रेल यात्रियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

बताते चलें कि अमृत भारत स्टेशन के तहत रेल प्रमंडल कटिहार अंतर्गत चिन्हित ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन का फिर से विकास किया जा रहा है। ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण को लेकर कवायद तेज कर दी गई है। इसी क्रम में कटिहार रेल प्रमंडल की इंजीनियरिंग विभाग की ओर से 9.16 करोड़ की प्राक्कलित राशि से ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन में 12 मीटर चौड़ा नया फुट ओवर ब्रिज निर्माण कार्य भी कराया जाएगा।

इस योजना के तहत ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण में सड़कों को चौड़ा करने, अवांछित संरचनाओं को हटाने, उचित रूप से डिज़ाइन किए गए साइनेज, समर्पित पैदल मार्ग, अच्छी तरह से नियोजित पार्किंग क्षेत्र और बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही रूफटॉप प्लाजा बनेगा। गिट्टी रहित ट्रैक बनेगा। नेट की 5जी कनेक्टिविटी की व्यवस्था कर मुफ्त वाई फाई की सुविधा दी जाएगी।

स्टेशन के प्लेटफार्मों पर जल निकासी सुविधाओं में सुधार किया जाएगा, जिसमें नालियों को सौंदर्यपूर्ण रूप से डिजाइन किया जायेगा। इसके अलावे वेटिंग रूम, प्लेटफॉर्म, रिटायरिंग रूम और कार्यालयों में मौजूदा फर्नीचर की समीक्षा की जाएगी। इस योजना के तहत रेल यात्रियों के लिए कई और सुविधाएं प्रदान करना शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *