सारस न्यूज, किशनगंज।
मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा और स्क्रूटिनी के लिए आवेदन अब 25 अप्रैल तक किया जाएगा। बिहार बोर्ड ने छात्रहित में यह निर्णय लिया है। अभी तक आवेदन करने के लिए 10 अप्रैल तक ही तिथि निर्धारित थी। आवेदन करने में वंचित विद्यार्थी के हित को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने 24 और 25 अप्रैल को ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की है। जिन छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन तो भरा है लेकिन शुल्क जमा नहीं किया है या कम शुल्क जमा किया है। वो भी 26 अप्रैल तक बकाया शुल्क अनिवार्य रूप से जमा कर सकते हैं। इसके लिए समिति का पोर्टल खुला रहेगा। शुल्क जमा नहीं करने पर अंक पत्र जारी नहीं किया जाएगा। वहीं मैट्रिक स्क्रूटिनी के लिए आवेदन शुल्क 120 रुपया प्रति विषय देना होगा ।