सारस न्यूज, किशनगंज।
मंगलवार को उप विकास आयुक्त किशनगंज स्पर्श गुप्ता के द्वारा प्रखंड मुख्यालय बहादुरगंज भ्रमण कर ग्रामीण विकास विभाग की संचालित योजनाओं की समीक्षा किया गया है। समीक्षा के उपरांत जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के स्तर पर सभी योजनाओं का अनुश्रवण करने तथा संचालित योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने हेतु आवश्यक निर्देश बीडीओ बहादुरगंज सुरेंद्र तांती को दिए गए है।
समीक्षा के दौरान डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों को पूर्ण पारदर्शी और गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस क्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, इंदिरा आवास योजना, मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना, मनरेगा, मनरेगा भवन निर्माण, जल जीवन हरियाली अभियान, जीविका, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की स्थिति की समीक्षा की।
डीडीसी के द्वारा बीडीओ के कार्यालय प्रकोष्ठ में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान वरीय लेखा अधिकारी दीपक साहा भी मौजूद रहे।
