सारस न्यूज, किशनगंज।
पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के लॉ कॉलेज के पीछे विद्यापति नगर मोहल्ले के समीप बुधवार दोपहर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक की पहचान अररिया जिला के रानीगंज हटिया टोला बैरेक निवासी भवेश कुमार पिता बंदेलाल यादव के रूप में हुई है।
मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि भवेश ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। तभी बनमनखी की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि लोकोपायलट ने काफी हॉर्न बजाया लेकिन हेडफोन की वजह से वह हॉर्न की आवाज नहीं सुन पाया। मधुबनी टीओपी की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया।
पुलिस युवक की मौत कैसे हुई इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। मधुबनी टीओपी के एएसआई रामजी पासवान ने कहा कुछ लोगों का कहना है कि युवक ट्रेन से उतरने के क्रम में गिर गया। उससे उसकी मौत हो गई। कुछ का कहना है युवक कान में हेडफोन लगाकर ट्रैक पार कर रहा था।