सारस न्यूज, किशनगंज।
जिला मुख्यालय के विभिन्न केंद्रों में शनिवार को आयोजित नवोदय विद्यालय वर्ग 6 में प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में 50 प्रतिशत बच्चे ही शामिल हुए। परीक्षा कुल छह केंद्रों में आयोजित की गई थी। परीक्षा में 3853 बच्चों को शामिल होना था। जिसमें मात्र 1950 बच्चे शामिल हुए और 1903 बच्चे अनुपस्थित रहें। परीक्षा एक पाली में साढ़े ग्यारह बजे से शुरू हुई। जो डेढ़ बजे तक चली।
इस बाबत डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता ने बताया कि छह केंद्रों पर आयोजित नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त सम्पन्न हो गई। किसी भी केंद्र में किसी भी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं है। सभी परीक्षा केंद्रों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। परीक्षा शुरू होने के एक घण्टा पूर्व से ही बच्चे अपने अभिभावकों के साथ केंद्र पहुंचने लगे थे। गर्ल्स हाई स्कूल, नेशनल हाई स्कूल सहित सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर अभिभावकों की भीड़ जुटी हुई थी। परीक्षा समाप्ति तक अभिभावक अपने बच्चे के इंतजार में केंद्र के बाहर खड़े थे। कोई चाय के दुकान में, कोई नाश्ते की दुकान में तो कोई होटल व सड़क किनारे परीक्षा समाप्त होने का इंतजार कर रहा था। वहीं उक्त परीक्षा में किशनगंज, ठाकुरगंज, दिघलबैंक, टेढ़ागाछ, बहादुरगंज, पोठिया व कोचाधामन प्रखंड के बच्चे परीक्षा देने पहुंचे।