विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
किशनगंज पुलिस द्वारा बीते 21 अप्रैल को लाखों भारतीय और विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार दुबई कारोबारी जियाउर रहमान को शनिवार को पूछ-ताछ के लिए सदर पुलिस ने रिमांड पर लिया है। इसके साथ ही इनके साथ पकड़े गए अन्य पांच लोगों को भी पूछ-ताछ हेतु रिमांड पर लिया गया है। इन्हें दो दिनों के रिमांड पर जेल से सदर थाना लाया गया जहां पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा मामले में पुछ-ताछ की जा रही हैं। बंगाल के कोलकाता हुगली निवासी सैयद जियाजुर रहमान को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस के द्वारा न्यायालय में अर्जी दाखिल की गई थी। वहीं रिमांड पर लिए गए सैयद जियाजुर रहमान सहित अन्य पांच लोगों से कई घण्टे तक शनिवार को एसडीपीओ गौतम कुमार ने पूछ-ताछ की।
पुलिस के द्वारा पकड़े गए आरोपियों का किन किन लोगों से सम्बंध है तथा इनका क्या कारोबार है, कारोबार कहां कहां फैला हुआ है यह पूछताछ की जा रही है। साथ ही बरामद रुपये के बारे में भी पूछ-ताछ की जा रही है। वही पुलिस पकड़े गए आरोपियों की पूरी कुंडली खंगाल रही है। पकड़े गए 06 आरोपियों के आपस में सम्बंध को लेकर भी पड़ताल की जा रही है। हालांकि पूछ-ताछ में क्या बातें खुलकर सामने आयी है इसे फिलहाल सुरक्षा कारणों से गोपनीय रखा गया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार दुबई जियाउर रहमान के तार बंगाल के माफिया और सत्ताधारी से जुड़े हैं। उसकी तस्वीर बंगाल के टीएमसी लीडर व पशु तस्करी मामले में पूर्व में गिरफ्तार अनुव्रत मंडल के अलावा टीएमसी मंत्री फिरहाद हकीम, फुरफुरा शरीफ तोहा सिद्धिकी सहित अन्य के साथ संबंध को लेकर भी पुलिस ने पुछताछ की है। सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार जियाजुर रहमान ट्रेडिंग कंपनी का मालिक भी है और बंगाल के दर्जनों जगह उनका ब्रांच है उनके द्वारा किशनगंज से सटे इस्लामपुर मे भी उन्होंने अपना ब्रांच खोला था। वहीं बंगाल के हजारों लोगों के खून पसीने की कमाई उनके कंपनी में लगा था फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। बता दें कि 21 अप्रैल को बंगाल सीमा के पास फरिंगोला चेक पोस्ट पर एक कार पर सवार छह लोगों को पकड़ा गया था। कार से 36 लाख 50 हजार भारतीय नोट, विदेशी करेंसी व दो बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया था व नौ मोबाइल भी जब्त किया गया था।