Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पोठिया प्रखंड के सात छात्राओं को बिहार बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विहान संस्था ने किया पुरस्कृत, प्रोत्साहन से बढ़ता है विद्यार्थियों का मनोबल-रविशंकर तिवारी।

सारस न्यूज, किशनगंज।

पोठिया प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत माखनपोखर में विहान संस्था द्वारा संचालित समुदायिक शैक्षणिक संस्थान में निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रही सात छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया। ये छात्राएं माध्यमिक व इंटर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन की थी।

शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विहान संस्था द्वारा आयोजित उक्त पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बाल संरक्षण इकाई किशनगंज के सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी की और सभी छात्राओं को अपने हाथों से परुस्कार देकर सम्मानित किया। आयोजित सम्मानित सभा मे उपस्थित सभी बच्चों व लोगों को सम्बोधित करते हुए जिला बाल संरक्षण इकाई किशनगंज के सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। शिक्षा व्यवसाय नही अपितु जीवन धेय्य होना चाहिए। शिक्षक के चरित्र ज्ञान व उनकी प्रतिबद्धता से ही छात्रों में व्यक्ति का समग्र विकास एवं चरित्र निर्माण सम्भव है। बच्चों को राष्ट्र की अमूल्य निधि माना गया है। इनका पर्याप्त संरक्षण माता पिता व शिक्षको के मार्गदर्शन के ऊपर निर्भर करता है। मां–बाप बच्चों के जीवन को उचित मोड़ दे सकते हैं। यह बात अपने मन पर अंकित कर यदि हम लड़कों के साथ-साथ लड़कियों को भी शिक्षित करें, तो हमारे समाज की उन्नति और तेज़ी से होगी। आगे उन्होंने बाल संरक्षण से सम्बंधित जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी नाबालिग लड़की की शादी करवाना, करना या किसी तरह से सहायता करना गैर जमानतीय कानूनी अपराध है। नाबालिग विवाह से शिक्षा के अधिकार बच्चे के विकास, मानसिक शक्ति, व समाज पर बुरा प्रभाव पड़ता है। आयोजित कार्यक्रम में विहान संस्था के जिला परियोजना प्रबंधक रणधीर कुमार, कानूनी सलाहकार व अधिवक्ता पंकज कुमार झा, मुजाहिद आलम, सुरेश कुमार, मास्टर अनूप कुमार, उपमुखिया जयंत कुमार सिंह, वार्ड सदस्य मुकेश कुमार सिंह, रीना कुमारी आदि ग्रामीण व बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *