• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आज का राशिफल, 03 मई 2023, मंगलवार।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा। ऑनलाइन मार्केटिंग बिजनेस में आपके लिये धन लाभ के आसार बनेंगे। वासी, हर्षण, बुधादित्य और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से वर्कस्पेस पर स्मार्ट वर्क से आप सभी का दिल जीत लेंगे। साथ ही आपको एमएनसी कंपनी से जॉब ऑफर मिल सकता है आप उस मौके को हाथ से जाने न दे। फैमिली में किसी के साथ हो रहे वैचारिक मतभेद दूर होंगे। सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आप अपनी वाणी से उपलब्धियां हासिल करेंगे।

वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ, हर्षण, सुनफा, बुधादित्य और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनेस में हो रहे घाटे की भरपाई होगी. कार्यस्थल पर टेंशन फ्री होकर वर्क करेंगे। सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किए गए कार्यों का बेटर आउटपुट प्राप्त होने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी।

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी। लेदर बिजनेस में इकोनॉमिक लॉस का सामना करना पड़ेगा, बैंक से लॉन लेना पड़ सकता है। वर्कप्लेस पर बातचीत करते समय विनम्रता रखें, वरना आप किसी बड़ी मुश्बित में फंस सकते है। सोशल लेवल पर आपके डेली रूटिन में कुछ परिर्वतन आने से आप परेशान रहेंगे। फैमिली में किसी बात को लेकर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे छोटे भाई से मिलेगी खुशखबरी. फाइनेंशियल प्रोब्लम दूर होने से बिजनेस की ग्रॉथ में इजाफा होने से आपकी कुछ टेंशन कम होगी। वर्कस्पेस पर आपका कॉन्फिडेंस आपको अन्य पर्सन से आगे रखेंगा. फैमिली में अपने मृदु स्वभाव से आप सभी को अपने साथ खड़े करने में सफल होंगे।

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे फाइनेंस से लाभ होगा। फिल्म मेकिंग और डिजिटल वीडियो प्रोडक्शन बिजनेस की ग्रोथ में भारी उछाल आएगा। वासी, हर्षण, बुधादित्य और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से कार्यस्थल पर टीम वर्क से अपने कार्य को अंजाम देने में सफल होंगे। लव और शादी-शुदा जिंदगी में दिन रोमांटिक रहेगा। स्टूडेंट्स के द्वारा की गई कोशिशों से उन्हें अपने फिल्ड में सफलता प्राप्त करेंगे। सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपकी वर्क एफिशिएंसी के चलते आपके कार्य में निखार आएगा।

कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन शांत व प्रफुलित रहेगा। हर्षण, सुनफा, बुधादित्य और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से मार्केट में आपके बिजनेस को नई पहचान मिलेगी। ऑफिस में आप पॉजिटिव फील करते हुए अपने कार्य को करेंगे। फैमिली में प्रॉपर्टी रिलेटेड मामले आपके पक्ष में आएंगे। सोशल लेवल पर हंसी और मदद से आप अपने कार्य हर किसी से करवाने में सफल होंगे।

तुला राशि (Libra)-
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे नए विदेशी सम्पर्क से हो सकती है हानि। कंप्यूटर सेल और सर्विसिंग बिजनेस में पॉलिटिकल लिंक के चलते गवर्नमेंट ऑफिस की एएमसी किसी और को मिल सकती है। वर्कस्पेस पर आपको मन लगाकर काम करने की जरूरत है। फैमिली में किसी का रवैया आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है।

वृश्चिक राशि (Scorpio)-
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से सम्बधों को मजबूत करे। कॉरपोरेट बिजनेस मीटिंग में सभी मेम्बर को अपनी वाणी से सहमत करने में सफल होंगे। “वाणी में सरलता, हृदय में सरलता, लेखनी में सरलता, व्यवहार में सरलता, ये सब गुण आपके जीवन में सफलता और सरलता दोनों लाते है। ”वर्कस्पेस पर आप अपनी स्किल को और बेहतर बनाने में लगे रहेंगे।

धनु राशि (Sagittarius)-
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे काम करने का नशा रहेगा। ट्रेडिंग बिजनेस में मार्केट वैल्यू की संभावना बन सकती है। वासी, हर्षण, बुधादित्य और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से कार्यस्थल पर आप अपने कार्य से सभी को इंप्रेस करने में सफल होंगे। फैमिली में बड़े-बुजुर्गों के स्वास्थ्य संबंधित कुछ परेशानियों हो सकती है। सामाजिक स्तर पर भामाशाहों का सहयोग आपको मिलेगा।

मकर राशि (Capricorn)-
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे सोशियल लेवल पर आपका मान-सम्मान बढेगा। हर्षण, सुनफा, बुधादित्य और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से लेंडर का बिजनस करने वालों को मार्केट से उधार पैसा कुछ हद तक मिल सकता है। वर्कप्लेस पर लक के भरोसे नहीं बैठे, आप अपने कार्य पर ध्यान दें। “अगर भरोसा ऊपर वाले पर हैं, तो जो लिखा है तकदीर में वही पाओगे, मगर भरोसा अगर स्वयं पर हैं तो वो वही लिखेगा जो आप चाहेंगे।

कुंभ राशि (Aquarius)-
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में हो सकती है समस्या। इंडस्ट्रियल बिजनेस में मेन पॉवर और स्ट्राइक को लेकर आप परेशान रहेंगे। ऑफिस में गृह क्लेश के चलते आपका काम में मन नहीं लगेगा। लव और शादी-शुदा जिंदगी में पुरानी बातें कुरेदने से संबंध ही खराब होंगे। सोशल लेवल पर कामयाब होने के लिए आपको अपने चेहरे पर हंसी बनाएं रखनी होगी।

मीन राशि (Pisces)-
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस पार्टनर से बिजनस में ग्रोथ होगी। स्पोर्ट्स बिजनेस में किसी नामी चेहरे को ब्रांड एम्बेसेडर बनाने की कोशिश में लगे रहेंगे। कार्यस्थल पर एक्स्ट्रा टाइम बैठकर आप अपने कार्य को कंप्लीट करेंगे। सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर सफलता के नए-नए आयामो को हासिल करते हुए आगे बढ़ेंगे। हायर एजुकेशन स्टूडेंट्स को सिनियर्स का सर्पोट मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *