• Sun. Oct 5th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अगर धीरेंद्र शास्त्री नफरत पैदा करने की कोशिश करेंगे तो बिहार इजाजत नहीं देगी, जिस तरह आडवाणी जेल गए थे उसी तरह धीरेंद्र शास्त्री भी जेल जाएंगे।

सारस न्यूज, किशनगंज।

राज्य में अगले में चार से पांच माह में प्राथमिक, मध्य व विशेष शिक्षकों की बहाली होगी। शिक्षकों को कोई नौकरी से नहीं हटा रहा है। परीक्षा में सवाल का जवाब देने में क्या परेशानी है। जो शिक्षक पास करेंगे उन्हें राज्य शिक्षक का दर्जा दिया जाएगा। यह बातें सूबे के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने कही। वे मंगलवार को राजद के द्वारा किशनगंज शहर के पश्चिमपाली स्थित राजद कार्यालय में आयोजित अनुमंडल स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा में भाग लेने पहुंचे थे।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि नई नियमावली से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षक मिलेंगे। स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्राथमिकता के रूप में लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में अमन चैन लाना, नफरत समाप्त करना पार्टी का उद्देश्य है। शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि सीएम ने 10 लाख रोजगार देने का वायदा किया है। शिक्षक बहाली के अलावे अन्य वर्ग में भी बहाली की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही उसका नोटिफिकेशन मिल जाएगा। शिक्षकों के बहाली को लेकर सरकार के द्वारा लाई गई नई नीति का विरोध करने वाले शिक्षकों से उन्होंने कहा कि आपको कोई नौकरी से नहीं हटा रहा है। बस आप जो 15 वर्ष बच्चों को पढ़ाए हैं उसमें से परीक्षा में सवाल का जवाब देने में क्या परेशानी है। इस दौरान उन्होंने बिहार आ रहे धीरेंद्र शास्त्री के सवाल पर कहा कि आडवाणी की तरह धीरेंद्र शास्त्री भी जाएंगे। अगर धीरेंद्र शास्त्री कोई गंदा काम करने आएंगे तो बिहार इजाजत नहीं देगी। आगे उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह क्या कहते हैं उससे कोई मतलब नहीं है, लेकिन नफरत पैदा करने की कोशिश होगी तो जिस तरह आडवाणी जेल गए थे। उसी तरह धीरेंद्र शास्त्री भी जेल जाएंगे।
एक सवाल के जवाब में कहा कि जिले में शिक्षा का अधिकार मामले में किसी प्रकार का घोटाला हुआ है तो उसकी विभागीय जांच की जाएगी। इससे पूर्व राजद कार्यालय में आयोजित अंबेडकर परिचर्चा के दौरान शिक्षा मंत्री ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।

इस मौके पर विधायक इजहार अस्फी, राजद जिलाध्यक्ष कमरूल हुदा, पूर्व सांसद सरफराज आलम, मजहरूल हसन, देवेन यादव, युवा जिलाध्यक्ष शम्स इम्तियाज उर्फ सन्नी, शकील अहमद, दानिश इकबाल, नन्हा मुस्ताक, फरहत आलम, फरहान, मुश्ताक आलम सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *