Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत राज्य के 83 हजार छात्र-छात्राओं को मिलेगा लाभ, किशनगंज जिले के 756 छात्र-छात्राएं होंगे लाभान्वित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

राज्य सरकार इस वित्तीय वर्ष स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 83 हजार छात्र-छात्राओं को लाभ देगी। शिक्षा विभाग ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए इस योजना को अंतिम रूप दे दिया है। फिलहाल 38 जिलों के लिए अलग-अलग लक्ष्य तय किया गया है। इसके तहत सभी जिलों में जरूरतमंद छात्र-छात्राओं का चयन कर उन्हें शिक्षा लोन दिया जाएगा। इस समय छात्र-छात्राओं को चार लाख रुपए तक का ऋण दिया जाता है। इसके लिए उन्हें केवल 4 फीसदी प्रतिशत ब्याज का भुगतान करना होता है।

विभाग द्वारा तय लक्ष्य के अनुसार पटना के लिए 5096, अररिया के लिए 1359, भागलपुर के लिए 2686, कटिहार के लिए 1277 व किशनगंज के लिए 756 छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ मिलेगा। वहीं, पूर्णिया के लिए 1696, सहरसा के लिए 1143 और सुपौल के लिए 1104 छात्र- छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ मिलेगा।
बताते चलें कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के अन्तर्गत बिहार के युवा वर्ग ऋण के द्वारा अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए लोन की सुविधा दी जाती है। बच्चों को एक क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाता है जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपनी सुविधा अनुसार चार लाख की धनराशि को अपनी उच्च शिक्षा को पूरा करने के लिए उपयोग में ला सकते है।

अगर कोई विद्यार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो इसके लिए बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए और बारहवीं पास होना जरूरी है। इस योेजना मे विद्यार्थियों को मिलने वाली धनराशि पर कोई ब्याज नहीं देना पड़ेगा।
इस योजना को लाभ उन विद्यार्थियों को मिलेंगा जो गरीब पृष्ठभूमि से है और उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है। इस योजना के माध्यम से विद्यार्थियों को कोचिंग की फीस, कॉलेज की फीस, लेपटॉप, हॉस्टल की सुविधा,और किताबों को खरीदने आदि की मदद ऋण के द्वारा मिली धन राशि से चुका सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *