पोराझार-कावाखाली भूमिरक्षा कमेटी एवं तीस्ता महानंदा परियोजना भूमिरक्षा कमिटी ने संयुक्त रूप से एक विरोध रैली निकाली। जमीन वापस करने के लिए संगठन के सदस्यों ने जिलाशासक को एक ज्ञापन भी सौंपा है। सरकारी परियोजनाओं के नाम पर जमीन का मुआवजा सरकार नहीं दे रही है। इस आरोप को लेकर कई वर्षों से सिलीगुड़ी के पोराझार-कावाखाली भूमिरक्षा कमेटी और तीस्ता महानंदा परियोजना भूमिरक्षा कमेटी के भूमिहीन किसान विरोध कर रहे हैं।
गुरुवार को सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम के सामने दोनों संगठनों ने संयुक्त रूप से एक विरोध रैली निकाली। दोनों संगठनों के सदस्यों ने रैली के माध्यम से महकमाशासक के कार्यालय में जिलाशासक व महकमा शासक को ज्ञापन सौंपने गए। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोक दिया। बाद में कुछ आंदोलनकारियों ने अंदर जाकर उक्त ज्ञापन सौंपा। संगठन के गौतम घोष ने कहा कि लंबे समय से चल रहे इस आंदोलन के बावजूद भी उन्हें अपनी मांगों का कोई जवाब नहीं मिल रहा है। अगर उनकी मांगों पर कोई सहानुभूति नहीं दिखाई गई तो वे आने वाले दिनों में बृहत आंदोलन करेंगे।
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
पोराझार-कावाखाली भूमिरक्षा कमेटी एवं तीस्ता महानंदा परियोजना भूमिरक्षा कमिटी ने संयुक्त रूप से एक विरोध रैली निकाली। जमीन वापस करने के लिए संगठन के सदस्यों ने जिलाशासक को एक ज्ञापन भी सौंपा है। सरकारी परियोजनाओं के नाम पर जमीन का मुआवजा सरकार नहीं दे रही है। इस आरोप को लेकर कई वर्षों से सिलीगुड़ी के पोराझार-कावाखाली भूमिरक्षा कमेटी और तीस्ता महानंदा परियोजना भूमिरक्षा कमेटी के भूमिहीन किसान विरोध कर रहे हैं।
गुरुवार को सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम के सामने दोनों संगठनों ने संयुक्त रूप से एक विरोध रैली निकाली। दोनों संगठनों के सदस्यों ने रैली के माध्यम से महकमाशासक के कार्यालय में जिलाशासक व महकमा शासक को ज्ञापन सौंपने गए। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोक दिया। बाद में कुछ आंदोलनकारियों ने अंदर जाकर उक्त ज्ञापन सौंपा। संगठन के गौतम घोष ने कहा कि लंबे समय से चल रहे इस आंदोलन के बावजूद भी उन्हें अपनी मांगों का कोई जवाब नहीं मिल रहा है। अगर उनकी मांगों पर कोई सहानुभूति नहीं दिखाई गई तो वे आने वाले दिनों में बृहत आंदोलन करेंगे।
Leave a Reply