Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गलगलिया थाना के सामने पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, वाहनों के काटे गए चालान।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

गलगलिया थानाध्यक्ष खुश्बू कुमारी के आदेशानुसार गुरुवार को स०अ०नि० शाहनवाज ख़ाँ एवं सुदर्शन सिंह के द्वारा पुलिस बल के साथ थाना चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों की पुलिस ने जमकर क्लास ली। बिना हेलमेट के वाहन चालकों को सख्त चेतावनी देकर यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी। बताया गया कि अतिरिक्त सवारी और बिना हेलमेट पहनने वालों को मुख्य रूप से जाँच कर दर्जनों वाहनों का जांच किया गया जिसमें कई वाहनों में कागजात आदि की कमी रहने पर कुल 06 हजार का चालान काटा गया। उन्होंने कहा कि आगे भी वाहन चेकिंग अभियान जारी रहेगा।

पुलिस के इस चेकिंग अभियान को देखकर वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों में हड़कंप दिखाई दिया। वाहनों की जांच होते देख अधिकांश वाहन चालकों ने पुलिस की नजर बचाकर रास्ता बदलकर निकलने में ही अपनी भलाई समझी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *