Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पौआखाली में वी फॉर यू द्वारा मैट्रिक व इंटर के टॉपर्स को कार्यक्रम आयोजित कर किया गया सम्मानित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

पौआखाली नगर पंचायत अन्तर्गत शीशागाछी में शुक्रवार को टीम वी फॉर यू द्वारा मैट्रिक एवम इंटर के टॉपर्स को एक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव एवं जियापोखर थानाध्यक्ष संजना प्रसाद मौजूद रहे।मौके पर अतिथिद्वय ने शिक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने की बात कही। मौके पर मैट्रिक एवम इंटर के जिला एवम राज्य स्तर के टॉपर्स को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर टीम के कोऑर्डिनेटर वकार अकरम ने बताया कि जया कुमारी (कॉमर्स इंटर) सानिया परवीन (कॉमर्स इंटर), सदफ फातमा (कॉमर्स इंटर), सबी अनवर (आर्ट्स इंटर) तथा शाद नकी (मैट्रिक) को संस्था की ओर से सम्मानित कर उनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में डॉ पंकज कुमार सिंह, अनवारूल हक, नायाब अनवर, एहरार रेजा, मोहसीन रेजा, संजू कुमार दास, फराग अंजुम, सरवर आलम, मास्टर एजाज कमर, परवेज़ आलम, अफ़सर आजाद नौमानी, नफीसा सरताज, पूनम कुमारी, अनवर इंडियन, रेहान आरिफी, नाहिद आलम, नेहाल अख़्तर, अबू तालीब, हाफिज सजीमउद्दीन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *