• Tue. Dec 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मुज़फ्फरपुर में बारात से लौट रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, एक की मौत।

Bike AccidentBike Accident

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में मुजफ्फरपुर एलर-दरभंगा मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना हो गया।जहां बारात से लौट रही स्कॉर्पियो ने एक पेड़ और दुकान को टक्कर मारती हुई करीब 30 फीट नीचे खाई में जा गिरी। इस घटना में स्कॉर्पियो सवार 4 लोग घायल हो गये। जिसे इलाज के लिए स्थानीय लोगों द्वारा निकालकर अस्पताल भेजा गया। जहां रवि पासवान नाम के व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं तीन अन्य लोगों का इलाज जारी है। घायलों में कृष्ण पासवान, राजू पासवान और मुन्ना सिंह है। जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो जहां पर सड़क के नीचे करीब 30 फीट गहराई है। वहां गंडक नदी का किनारा है। गनीमत रही की सभी की जान बच गई नहीं तो थोड़ा पहले अगर यह घटना होती तो स्कॉर्पियो सवार चारों लोग नदी में गिर जाते। वहीं गाड़ी में मौजूद अन्य घायलों की माने तो अचानक कोई जानवर आगे से भागा।जिसे बचाने के क्रम में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *