• Mon. Dec 8th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नीतीश कुमार के शासन में बिहार में शुरु हुए दो नए उद्योग – शराब माफिया और बालू माफिया: प्रशांत किशोर।

By

May 10, 2023 #राजनीति

सारस न्यूज, किशनगंज।
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में आज दो नए उद्योग शुरू हो गए हैं। शराब माफिया और बालू माफिया। आज से 5-7 वर्ष पहले इतने बड़े पैमाने पर नहीं थे, जितने कि आज हो गए हैं। बिहार में आज ये दोनों उद्योग बढ़िया से फलफूल रहे हैं। बिहार में आज लाखों करोड़ों रुपए की शराब और बालू की लूट हो रही है और इसमें नीचे से ऊपर तक लोग मिले हुए हैं। शराबबंदी के नाम पर शराब की दुकान बंद है लेकिन शराब की घर-घर होम डिलीवरी हो रही है। यही स्थिति बालू की है जो जितना ताकतवर है, वो वहां से बालू उठा रहा है। आज कोई इसे रोकने वाला नहीं है। बालू माफिया ऐसे हैं जैसे, जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली बात हो गई है और करोड़ों रुपए की लूट हो रही है। सरकार भी इसको रोक नहीं रही। सरकार का इसमें हस्तक्षेप नहीं करना ये दर्शाता है कि, सरकार भी ऐसी घटना में खुल कर शामिल है।
वहीं प्रशांत किशोर ने बिहार में किसानों की बदहाली पर कहा कि बिहार में पिछले 75 सालों में भूमि सुधार को लेकर कोई प्रयास नहीं किया गया है जिसकी वजह से आज देश में बिहार ऐसा राज्य है, जहां भूमिहीन लोग अधिक संख्या में रहते हैं। बिहार में 60 प्रतिशत लोगों के पास 1 इंच जमीन नहीं है लेकिन उससे बड़ी समस्या यह है कि 40 प्रतिशत लोग जिनके पास जमीन है उनमें से 35 प्रतिशत लोगों के पास 2 बीघे से भी कम जमीन है। बिहार में छोटे किसान हैं, जिस वजह से आज कमाने वाली नहीं , खाने वाली खेती हो रही है। खेती से पैसा कमाने का कोई विकल्प नहीं है। यहां लोग गेंहू, धान और मकई इसलिए उगा रहे हैं ताकि अपना और अपने बच्चों का पेट भर सकें।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *