सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) व भक्तिनगर थाना ने शहर में आईपीएल के नाम पर किराने की दुकान में चल रहे सट्टा बाजार का खुलासा किया है। भक्तिनगर थाना अंतर्गत हैदरपाड़ा के शिवरामपल्ली इलाके में एक किराना दुकान की आड़ में दो भाईयों द्वारा सट्टा बाजार चलाया जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही एसओजी व भक्तिनगर थाना की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम बासुदेव साहा (43 वर्ष) है।
आरोप है कि बासुदेव साहा और उसका भाई दोनों ने मिलकर आईपीएल का सट्टा बाजार सजाया था। इसकी जानकारी मिलते ही एसओजी ने बीते शाम भक्तिनगर थाना के साथ मिलकर अभियान चलाया। अभियान के दौरान बासुदेव साहा को गिरफ्तार करने के साथ ही लाखों रुपये और मोबाइल फोन बरामद किया है। हालांकि, उसका भाई भागने में सफल रहा। गुरुवार आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। एसओजी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष आईपीएल के शुरुआत से बासुदेव साहा और उसका भाई किराने की दुकान की आड़ में आईपीएल के प्रत्येक टीम की जीत-हार, बैट्समैन, बॉलर पर लाखों रुपये की सट्टाबाजी कर रहे थे। लेकिन, आखिर में पुलिस ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया। बताया गया है कि इस वर्ष आईपीएल के नाम पर सट्टा ऑनलाइन खेले गये है। दूसरी तरफ, इस सट्टेबाजी के खेल में और कौन-कौन शामिल है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।