• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज पुलिस ने महिला हत्याकांड में 48 घंटे के अंदर आरोपी को किया गिरफ्तार।

By

May 13, 2023 #हत्या

सारस न्यूज, गलगलिया।

किशनगंज पुलिस ने, भोटाथान में हुए महिला हत्याकांड के मामले में 48 घंटे के अंदर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बीते 08 मई को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम भोटाथान में मकई के खेत में एक महिला का शव लावारिस हालत में पड़ा है। सूचना मिलते ही किशनगंज पुलिस ने अविलंब घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। उक्त शव की पहचान हदीसा बेगम, पति सादीक आलम साकिन- नयावरती, भोटाथान के रूप में हुई। वहीं घटना के संबंध में मृतका के भाई मो० आबिद के लिखित आवेदन पर पहाड़कट्टा थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एस०डी०पी०ओ० गौतम कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा मामले के अनुसंधान से यह बात सामने आई कि मृतिका के पति करीब 03 वर्ष पहले मृतिका को छोड़कर दूसरी शादी कर मुंबई में रहते थे। मृतिका अपने ससुराल में बच्चों के साथ रह रही थी। वहीं अपने मौसा के घर में रह रहे मजहर आलम उर्फ जुनेद पिता अजीमुद्दीन, सारतया, थाना पहाड़कट्टा, मृतिका के लगातार सम्पर्क में रहने लगे तथा दोनों में अवैध संबंध स्थापित हो गया। मृतिका मजहर आलम पर शादी का दबाव बनाने लगी। जिससे छुटकारा पाने के लिए सुनियोजित तरीके से मजहर आलम ने 07 मई को मृतिका को अपने मोबाइल से फोन कर घटनास्थल पर बुलाया तथा मृतिका के साथ गलत संबंध स्थापित करने के पश्चात् गला दबाकर एवं चाकू से रेत कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस टीम द्वारा उक्त कांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के पश्चात गुरुवार को घटना के महज 48 घंटे के अन्दर अभियुक्त मजहर आलम को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने उक्त घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है तथा हत्या में प्रयुक्त चाकू एवं मृतिका के मोबाईल को डॉक नदी में फेंकने की बात बताई है।वहीं गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया और कांड में अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान जारी है। टीम में शामिल सदस्यों में एसडीपीओ गौतम कुमार, पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष सुनील कुमार, छत्तरगाछ कैम्प प्रभारी चंदन कुमार, अर्राबाड़ी ओ०पी० अध्यक्ष राहुल कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *