विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
किशनगंज समाहरणालय के कार्यालय प्रकोष्ठ में शनिवार को मद्य निषेध और नशामुक्ति कार्यों की समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने बैठक में विशेष रूप से राज्य में प्रभावी मद्य निषेध नीति के मद्देनजर जिला में मद्य निषेध की गहन समीक्षा की। पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा शराब परिवहन, बिक्री और सेवन के विरुद्ध छापेमारी, जब्ती और दोषसिद्धि की समीक्षा की गई। सीमावर्ती क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा छापेमारी, एंटी लिकर टास्क फोर्स के भ्रमणशील रहने, शराब बरामदगी और जब्ती पर निर्देश दिए और साथ ही नशा मुक्ति के कार्यों पर कृत कार्रवाई की समीक्षा संबंधित पदाधिकारी के साथ संपन्न हुई। डीएम ने विभागीय निर्देश के आलोक में अधीक्षक मद्यनिषेध आदित्य कुमार को जिला अंतर्गत सभी चेकपोस्ट पर सघन छापेमारी की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। शराब विनष्टीकरण, लगातार छापेमारी, वाहन अधिहरण, नीलामी , पूर्व में शराब व्यवसाय से जुड़े परिवारों के सतत जीविकोपार्जन का लाभ दिलवाने की स्थिति, चेकपोस्ट पर जब्ती व चेकिंग की समीक्षा भी की। इस दौरान मुख्य रूप से अधीक्षक मद्य निषेध, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), जिला अभियोजन पदाधिकारी, लोक अभियोजक और विशेष लोक अभियोजक मद्य निषेध शामिल रहे।