किशनगंज से हज पर जाने वाले 282 हज यात्रियों में से 184 को दी गई वैक्सीन, 117 पुरुषों व 67 महिला अजमीन-ए- हज हैं शामिल, 98 हज यात्री को सोमवार को दी जाएगी वैक्सीन।
शनिवार को सदर अस्पताल किशनगंज के प्रांगण में हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों को यात्रा के दौरान संक्रामक व अन्य गंभीर रोगों से बचाव के लिए विशेष शिविर का आयोजन कर वैक्सीन दिया गया। हज कमेटी से प्राप्त जिले के 282 हज यात्रियों (अजमीन-ए-हज) का टीकाकरण के लिए सदर अस्पताल द्वारा चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ की टीम तैयार कर टीकाकरण किया गया। टीकाकरण की शुरुआत सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा उर्मिला कुमारी, डा. शबनम यास्मिन व सदर अस्पताल मैनेजर जुले असरफ की मौजूदगी में किया गया। टीकाकरण के दौरान अजमीन-ए- हज को काउंसिलिंग के लिए अजमीन-ए- हज के जिला प्रशिक्षक अबरार आलम नदवी उपस्थित रहे। शनिवार को आयोजित शिविर में जिले के 282 अजमीन-ए- हज में से 184 अजमीन-ए- हज उपस्थित होकर वैक्सीन लगवाया। सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा. उर्मिला कुमारी ने बताया कि शेष 98 हज यात्री को सोमवार को वैक्सिनेशन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर किए गए वैक्सीनेशन में वैक्सीन लेने वाले 184 अजमीन-ए- हज में 117 पुरुष एवं 67 महिला अजमीन-ए- हज शामिल है। डीआईओ ने बताया कि हज यात्रियों को मेनिनजाइटिस व इन्फ्लूएंजा का वैक्सिनेशन किया गया। पोलियो का ड्रॉप ओरल दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर 65 वर्ष से कम आयु के 136 हज यात्रियों को दिमागी बीमारी से बचाने के लिए मेनिनजाइटिस का वैक्सीन एवं पोलियो ड्रॉप दिया। 65 वर्ष के ऊपर के 48 हज यात्रियों को दो – दो वैक्सिन दिया गया। जिसमें दिमागी बीमारी से बचाने के लिए मेनिनजाइटिस तथा इन्फ्लूएंजा का वैक्सीन एवं पोलियो ड्रॉप ओरल दिया गया।
सारस न्यूज, किशनगंज।
शनिवार को सदर अस्पताल किशनगंज के प्रांगण में हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों को यात्रा के दौरान संक्रामक व अन्य गंभीर रोगों से बचाव के लिए विशेष शिविर का आयोजन कर वैक्सीन दिया गया। हज कमेटी से प्राप्त जिले के 282 हज यात्रियों (अजमीन-ए-हज) का टीकाकरण के लिए सदर अस्पताल द्वारा चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ की टीम तैयार कर टीकाकरण किया गया। टीकाकरण की शुरुआत सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा उर्मिला कुमारी, डा. शबनम यास्मिन व सदर अस्पताल मैनेजर जुले असरफ की मौजूदगी में किया गया। टीकाकरण के दौरान अजमीन-ए- हज को काउंसिलिंग के लिए अजमीन-ए- हज के जिला प्रशिक्षक अबरार आलम नदवी उपस्थित रहे। शनिवार को आयोजित शिविर में जिले के 282 अजमीन-ए- हज में से 184 अजमीन-ए- हज उपस्थित होकर वैक्सीन लगवाया। सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा. उर्मिला कुमारी ने बताया कि शेष 98 हज यात्री को सोमवार को वैक्सिनेशन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर किए गए वैक्सीनेशन में वैक्सीन लेने वाले 184 अजमीन-ए- हज में 117 पुरुष एवं 67 महिला अजमीन-ए- हज शामिल है। डीआईओ ने बताया कि हज यात्रियों को मेनिनजाइटिस व इन्फ्लूएंजा का वैक्सिनेशन किया गया। पोलियो का ड्रॉप ओरल दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर 65 वर्ष से कम आयु के 136 हज यात्रियों को दिमागी बीमारी से बचाने के लिए मेनिनजाइटिस का वैक्सीन एवं पोलियो ड्रॉप दिया। 65 वर्ष के ऊपर के 48 हज यात्रियों को दो – दो वैक्सिन दिया गया। जिसमें दिमागी बीमारी से बचाने के लिए मेनिनजाइटिस तथा इन्फ्लूएंजा का वैक्सीन एवं पोलियो ड्रॉप ओरल दिया गया।
Leave a Reply