विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
गलगलिया थाना क्षेत्र के सियालमुनी गांव में रविवार की रात छापेमारी कर पुलिस ने फरार शराब कारोबारी बबलू बास्की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गलगलिया थाना कांड सं- 24/23 के अनुसंधानकर्ता स०अ०नि० शाहनवाज खाँ ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस द्वारा सियालमुनी वार्ड नं- 06 स्थित शराब कारोबारी बबलू बास्की के यहां छापेमारी की गई थी। छापेमारी के दौरान उसके घर से पुलिस ने 05 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया था। तब वह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा था। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि शराब कारोबारी अपने घर पर है। इसके बाद पुलिस ने दिवा गस्ति के दौरान छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
